trendingNow12723802
Hindi News >>टेक
Advertisement

Youtube, Facebook और WhatsApp यूज करते समय नहीं यूज होगा ज्यादा डेटा, जानें कैसे?

Youtube, Facebook और WhatsApp  यूज करते समय आपका डेटा ज्यादा यूज नहीं होगा. आप डेटा को सेव कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 20, 2025, 10:33 AM IST
Share

Smartphone Tips: स्मार्टफोन का डेटा अगर जल्दी खत्म हो जाए तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.  कई बार अलग से रिचार्ज करवाने की जरूरत पड़ जाती है. अगर आप रोजाना फेसबुक, यूट्यूब और WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपना डेटा सेव कर सकते हैं. 

YouTube पर कम डेटा खर्च में वीडियो कैसे देखें

सबसे पहले YouTube ओपन करें.

इसके बाद किसी भी एक वीडियो को प्ले करें.

ऊपर की ओर राइट कॉर्नर पर आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.

इस पर टैप करते ही आपको Quality का ऑप्शन नजर आएगा.

इस पर टैप करते ही आपको Data Saver का ऑप्शन नजर आएगा.

जैसा ही आप इस ऑप्शन को चुन लेते हैं तो वीडियो देखने पर डेटा कम खर्च होगा.

ऐसे ही आप फेसबुक पर भी वीडियो को देखते समय डेटा की सेविंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

सबसे पहले फेसबुक ओपन करें.

इसके बाद वीडियो सेक्शन में किसी भी एक वीडियो को प्ले करें.

नीचे की ओर राइट कॉर्नर पर आपको थ्री डॉट्स (⋮) पर टैप करना है

इस पर टैप करते ही आपको Quality Settings का ऑप्शन नजर आएगा.

इस पर टैप करते ही आपको Data Saver का ऑप्शन नजर आएगा.

जैसा ही आप इस ऑप्शन को ऑन कर लेते हैं तो वीडियो देखने पर डेटा कम खर्च होगा.

आप चाहें तो  Quality Settings में Quality पर टैप कर के अपनी इच्छा अनुसार भी वीडियो क्वालिटी का चयन कर सकते हैं.

WhatsApp की बात करें तो आप WhatsApp पर मीडिया ऑटो डाउलोड का ऑप्शन ऑफ कर दें. ऐसे में आप डेटा की सेविंग कर सकते हैं.

सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.

इसके बाद WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं.

यहां आप को Storage and Data (स्टोरेज और डेटा) का ऑप्शन दिखाई देगा.

नीचे की ओर आपको "Media auto-download" (मीडिया ऑटो-डाउनलोड) का ऑप्शन शो होगा.

यहां आपको चार विकल्प Photos (फोटो), Audio (ऑडियो),Videos (वीडियो) और Documents (डॉक्यूमेंट्स) का ऑप्शन शो हो जाएगा. 

यहां से आप फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और ऑडियो को पर क्लिक कर Never कर दें.  ऐसा करते ही कोई भी फोटो या वीडियो जब तक आप नहीं चाहेंगे तक तक डाउनलोड नहीं होगा. ऐसा कर के आप WhatsApp पर स्टोरेज बचा सकते हैं. साथ ही डेटा की भी सेविंग हो सकती है.

ये भी पढ़िए 

डॉक्टर्स ने हाथ खड़े किए तो AI बना 'सहारा'! 1 मिनट में मिला 5 साल की इस समस्या से छुटकारा

90 मिनट में घर पहुंच जाएगी BSNL 5G सिम! फटाफट ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

Read More
{}{}