trendingNow12859068Nothing Phone 3 फ्री पाने का जबरदस्त मौका, बस फॉलो कर लें पेज और...
Nothing कंपनी ने एक जबरदस्त ऑफर लेकर आ गई है. जिसमें यूजर्स को फ्री में नथिंग का फोन पाने का मौका मिल रहा है. इसके लिए कंपनी ने बस एक सिंपल सी शर्त रखी है, जिसे कोई भी पूरा कर सकता है.
Bhawna Sahni|Updated: Jul 28, 2025, 11:22 PM IST
- Nothing कंपनी ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए फ्री में नथिंग कंपनी देने का ऐलान किया है. यह फोन एक धमाकेदार कॉन्टेस्ट के तहत दिया जाएगा. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि इस कॉन्टेस्ट में लकी विनर का चुनाव कंपनी या कोई इंसान नहीं, बल्कि AI करने वाला है. इस काम की जिम्मेदारी कंपनी ने एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म के टूल Grok को दी है. इस यूनीक कॉन्टेस्ट को लेकर अब दुनियाभर के लोगों के बीच काफी चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में अब सबकी निगाहें Grok के सेलेक्शन पर टिकी हैं.
- कंपनी ने किया ऐलान
टेक ब्रांड Nothing ने इस ऑफर का ऐलान अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए किया है, जिसमें फैंस के लिए मुफ्त स्मार्टफोन जीतने का मौका दिया जा रहा है. ये अनाउंसमेंट ऐसे समय पर आया है जब कंपनी ने हाल ही में अपना सबसे प्रीमियर स्मार्टफोन Nothing Phone (3) लॉन्च किया है. इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इसे ब्रांड का अब तक का सबसे एडवांस और प्रीमियम फोन बना रहा है.
- बस करें ये काम
कंपनी ने X पर इस ऑफर का ऐलान करते हुए बताया है कि लगातार यूजर्स फ्री फोन के लिए डिमांड कर रहे थे. इसी उत्सुकता को देखते हुए कंपनी ने एक सिंपल लेकिन मजेदार प्रोसेस बता दिया है. कंपनी का फ्री फोन लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ Nothing के ऑफिशियल X हैंडल को फॉलो करना है. फिर पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बताना है कि उन्हें Nothing का कौन सा फोन चाहिए. इसके बाद इसके बाद अगले 48 घंटे में Grok किसी एक विनर के नाम का ऐलान कर देगा और उस शख्स को उसकी पसंद का Nothing Phone बिल्कुल फ्री दे दिया जाएगा.
- जानें फोन के स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone (3) एक प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस है जिसे बेहतरीन परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया गया है. इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, यानी धूप में भी स्क्रीन चमकदार दिखती है. डिवाइस में Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है जो हाई-स्पीड और लैग-फ्री एक्सपीरियंस देता है. मल्टीटास्किंग और भारी डेटा स्टोरेज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फोन में 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए है.
- जबरदस्त है कैमरा
Nothing Phone (3) का कैमरे की बात की जाए तो इसके पीछे तीन कैमरों का शानदार सेटअप मिलता है. एक 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो जूम के लिए बेहतरीन है और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो बड़े फ्रेम में तस्वीरें लेने के लिए परफेक्ट माना गया है. फ्रंट साइड भी जबरदस्त है, जहां 50MP का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल और पर्सनल फोटोशूट्स के लिए तैनात है.
- शानदार है बैटरी
वहीं, बैटरी की बात करें तो इसमें 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Nothing Phone (3) सॉफ्टवेयर के मामले में भी किसी से कम नहीं है. इसमें Nothing OS 3 दिया गया है, जो Android 15 को आधार बनाकर एक क्लीन और कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देता है. फोन को रफ एंड टफ इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है, क्योंकि यह डिवाइस IP68 और IP69 जैसी सख्त रेटिंग्स के साथ आता है. साथ ही, इसमें eSIM और फिजिकल SIM दोनों का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपने नेटवर्क ऑप्शन को आराम से मैनेज कर सकते हैं.