trendingNow12785980
Hindi News >>टेक
Advertisement

हो गया कन्फर्म, इस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone 3, जानें क्या हो सकता है खास

Nothing Phone 3 Launch Date: नथिंग कंपनी पिछले कुछ समय से अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को लेकर चर्चा में है. यूजर्स लंबे से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं. अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. 

हो गया कन्फर्म, इस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone 3, जानें क्या हो सकता है खास
Raman Kumar|Updated: Jun 04, 2025, 11:09 AM IST
Share

Nothing Phone 3 Specifications: नथिंग कंपनी पिछले कुछ समय से अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को लेकर चर्चा में है. यूजर्स लंबे से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं. अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने यह पुष्टि की थी कि वह ग्लिफ इंटरफेस (Glyph interface) को खत्म कर रही है. आइए आपको बताते हैं कि यह फोन कब लॉन्च हो रहा है. 

नथिंग फोन 3 की लॉन्च डेट
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके लॉन्च डेट बताई है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि नथिंग फोन 3 अगले महीने लॉन्च होगा. पोस्ट के मुताबिक कंपनी 1 जुलाई 2025 को इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस पोस्ट में एक छोटा वीडियो भी है जो फोन के लिए नए LED स्टाइल के साथ-साथ लॉन्च डेट को भी दिखाता है. 

यह भी पढ़ें - क्या स्मार्टफोन्स का हो जाएगा The End? जानें क्या सोचते हैं Elon Musk, Bill Gates जैसे टेक लीडर्स

नथिंग फोन 3 के अनुमानित फीचर्स
नथिंग फोन 3 में 6.77-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है. यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. एक नया डिजाइन किया गया रियर पैनल रेट्रो-स्टाइल गेम्स को चलाने की अनुमति दे सकता है, जो गेमिंग-सेंट्रिक इंटरैक्टिविटी का संकेत देता है. ग्लिफ इंटरफेस को हटाए जाने की संभावना है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है. 

यह भी पढ़ें - बार-बार हैंग हो रहा है आपका स्मार्टफोन? स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए अपनाएं ये टिप्स

नथिंग फोन 3 की अनुमानित कीमत
नथिंग फोन 3 की भारत में कीमत लगभग ₹55,000 होने की उम्मीद है, जो फोन 2 की ₹44,999 की लॉन्च कीमत से काफी ज्यादा है. ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत लगभग £800 (लगभग 92,000) हो सकती है. यह फोन सैमसंग, वनप्लस और शाओमी के फ्लैगशिप मॉडल से मुकाबला करेगा. 

Read More
{}{}