Nothing Phone 3 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यूके की टेक कंपनी का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन शुरू में 79,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब Amazon की Great Freedom Festival सेल में इसकी कीमत काफी नीचे आ गई है, जिसने लोगों को हैरान भी किय हैं. अब ये शानदार फोन अब प्लेटफॉर्म पर 60,000 रुपये से भी कम की कीमत में बेचा जा रहा है. इस डिवाइस में आपको बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें नया Glyph Interface है, जो इसके पीछे की लाइटिंग को इंटेलिजेंट तरीके से इस्तेमाल करता है. इसके अलावा Triple Rear Camera सेटअप, जिससे हर एंगल से बेहतरीन फोटो खींची जा सकती है और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, जो इसकी परफॉर्मेंस को नया लेवल देता है.
जबरदस्त फीचर्स के साथ अच्छा ऑप्शन
Nothing Phone 3 का इंटरफेस भी कमाल का है, ना कोई बेकार का ऐप, ना ही जरूरत से ज्यादा सेटिंस. ऐसे में अगर आप थोड़े अलग तरह के स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. Amazon पर Nothing Phone 3 पर और क्या-क्या डील्स मिल रही हैं, चलिए जानते हैं.
इस डिस्काउंट भी उठा सकते हैं फायदा
Amazon पर Nothing Phone 3 अब मात्र 56,324 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी आपको सीधे 23,675 रुपये की बचत मिल जाएगी. इतना ही नहीं. इस पर भी अगर आप खरीदारी के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं को आपको 1,000 रुपये की बैंक छूट का भी फायदा मिल सकता है. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको 47,150 रुपये तक की एडिशन छूट मिलती है. हालांकि, ध्यान रखें कि यह डिस्काउंट आपके पुराने डिवाइस की हालत और ब्रांड पर निर्भर करता है. वहीं, अगर आप और बजट में चाहते हैं तो आपको EMI का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी शुरुआत 2,718 रुपये महीने से होती है. यह नो-कॉस्ट EMI है.
जानें Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 3 में डिस्प्ले से लेकर कैमरे तक हर चीज को प्रीमियम बनाने की कोशिश की है. इसमें 6.67-इंच की शानदार AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो HDR10+ के साथ आती है. कॉर्निंग Gorilla Glass 7i की सुरक्षा के साथ इसका डिस्प्ले 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है, जिससे सूरज की रोशनी में भी क्लियर विजुअल्स मिलते हैं. परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें तगड़ा Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है जिसे 16GB RAM और 512GB स्टोरेज तक के कॉम्बिनेशन के साथ जोड़ा गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,500mAh की पावर हाउस बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, ताकि चार्जिंग का झंझट जल्दी खत्म हो जाए. वहीं, Nothing ने तीनों लेंस को 50MP का कैमरा दिया है.