Nothing Phone 3 launch date: नथिंग का नया स्मार्टफोन भारत में आज (1 जुलाई, 2025) लॉन्च कर दिया जाएगा. अमेरिकी ब्रैंड Nothing के नए स्मार्टफोन का इंतजार लंबे समय से यूजर्स को था. हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन लीक्स की माने तो स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Nothing Phone 3 अनुमानित फीचर्स
नथिंग फोन 3 में 6.77-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है. यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है.
एक नया डिजाइन किया गया रियर पैनल रेट्रो-स्टाइल गेम्स को चलाने की परमिशन दे सकता है, जो गेमिंग-सेंट्रिक इंटरैक्टिविटी का संकेत देता है. ग्लिफ इंटरफेस को हटाए जाने की संभावना है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है.
क्या हो सकती है Nothing Phone 3 की कीमत?
रिपोर्ट्स की माने तो नथिंग फोन 3 की भारत में कीमत लगभग ₹55,000 होने की उम्मीद है, जो फोन 2 की ₹44,999 की लॉन्च कीमत से काफी ज्यादा है. ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत लगभग £800 (लगभग 92,000) हो सकती है. यह फोन सैमसंग, वनप्लस और शाओमी के फ्लैगशिप मॉडल से मुकाबला करेगा.
लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है., जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा. साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा