Smartphone Tips: साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी करने के लिए नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. आए दिन साइबर अपराध से जुड़े मामलों की खबरें सामने आती हैं. अगर आपके स्मार्टफोन को हैक करने का प्रयास किया जा रहा है तो आपको पहले ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसके लिए आपको सिर्फ एक सेटिंग को ऑन करना होगा.
स्मार्टफोन को हैक होने से कैसे बचाएं
स्मार्टफोन में पर्सनल डेटा के साथ बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स भी रहती है. अगर ये डिटेल्स गलत हाथों में चली जाए तो बैंक खाते में पड़ी रकम साफ हो सकती है. इतना ही नहीं फोन हैक होने के कारण और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बहुत कम लोगों को पता है कि स्मार्टफोन में एक सेटिंग है जिसके जरिए हैक होने से पहले से ही आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी.
सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं.
इसके बाद सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर टैप करें.
स्क्रॉल डाउन करने पर मोर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर टैप करें.
इसके बाद आपको एंड्रॉयड सेफ ब्राउजिंग लिखा बॉक्स दिखाई देगा.
यहां आपको यूज लाइव थ्रेट डिटेक्शन का टॉगल इनेबल करना होगा.
ऐसा करते ही फोन हैक होने की नोटिफिकेशन मिल जाएगी. जिसके बाद आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं.
फोन हैक होने से बचाने के टिप्स
-अनजान शख्स के भेजे गए मैसेज को डिलीट कर दें.
-अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें
-किसी के साथ भी OTP शेयर नहीं करें.
-हमेशा किसी भी App को थर्ड पार्टी लिंक, ब्राउजर से डाउनलोड करने के बजाए ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ही डाउनलोड करें.
ये भी पढ़िए
आपकी आवाज से चलेगा आपका Smartphone; ये सेटिंग ऑन करते ही बनेगा काम
टेंशन को टाटा करने के आ गए दिन! सरकार ने बताए 8 टिप्स; WhatsApp स्कैम का नहीं हो पाएंगे शिकार