trendingNow12765337
Hindi News >>टेक
Advertisement

UPI पेमेंट होगा और भी सुरक्षित! गलती से भी गलत अकाउंट में नहीं जाएंगे पैसे, NPCI लाया नया रूल

NPCI New Rule: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया तरीका निकाला है जिससे आपके पैसे गलत अकाउंट में जाने से बच जाएंगे. अब आप जब भी यूपीआई ऐप से पेमेंट करेंगे तो आपको रिसीवर का वही नाम दिखेगा जो उसके बैंक अकाउंट में होगा. 

UPI पेमेंट होगा और भी सुरक्षित! गलती से भी गलत अकाउंट में नहीं जाएंगे पैसे, NPCI लाया नया रूल
Raman Kumar|Updated: May 20, 2025, 09:41 AM IST
Share

UPI New Rule: आज के समय में ज्यादातर लोग UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. यह ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने या पेमेंट करने का आसान तरीका होता है. लेकिन, कभी-कभार गलती UPI पेमेंट करते समय गलत अकाउंट में पैसे चले जाते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया तरीका निकाला है जिससे आपके पैसे गलत अकाउंट में जाने से बच जाएंगे. अब आप जब भी यूपीआई ऐप से पेमेंट करेंगे तो आपको रिसीवर का वही नाम दिखेगा जो उसके बैंक अकाउंट में होगा. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

क्या है नया नियम?
NPCI के नए नियम के मुताबिक अब सभी यूपीआई ऐप्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि पेमेंट करने से पहले जो नाम दिखता है, वह सीधे बैंक से आए. मतलब कि व्यक्ति का बैंक में जो नाम है, वही आपको दिखेगा. ऐप कोई और नाम नहीं दिखाएगा, जैसे कि क्यूआर कोड से आया नाम या वह नाम जो यूजर खुद डालते हैं. इससे आपको यह कन्फर्म करने में आसानी होगी कि आप सही व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं. इसके अलावा यूपीआई ऐप्स में अब वह ऑप्शन बंद हो जाएगा जिससे आप पैसे भेजने वाले का नाम बदल सकते थे. 

इसका क्या मतलब है?
आसान भाषा में समझें तो अब आपको पैसे भेजते समय फोन में सेव किया हुआ नाम या कोई और नाम नहीं दिखाई देगा, बल्कि बैंक रिकॉर्ड का असली नाम ट्रांजैक्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा. अब आपको अपने फोन में सेव किए गए नाम पर भरोसा करने की जरूरत नहीं होगी. आपको वही नाम दिखेगा जो उस व्यक्ति के बैंक रिकॉर्ड में है. 

यह भी पढ़ें - मोबाइल नंबर हैक करके 'चोर' ने बैंक से ही चुरा डाले 11 करोड़ रुपये! SCAM देख उड़े अधिकारियों के होश

कब से लागू होगा नया नियम?
यह नया नियम 30 जून 2025 से लागू हो जाएगा. यह नियम हर तरह के यूपीआई पेमेंट पर लागू होगा चाहे आप किसी दोस्त को भेज रहे हों या किसी दुकानदार को. इससे कन्फ्यूजन नहीं होगा और पेमेंट करने से पहले आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि पैसे सही व्यक्ति को जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - WhatsApp पर क्या आपको भी लगता सिक्योरिटी का डर? इन फीचर्स से पता चल जाएगी हकीकत

इससे क्या फायदा होगा?
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब यूपीआई पेमेंट करने वाले लोगों को यह मालूम चलेगा कि उनके पैसे किसके अकाउंट में जा रहे हैं. इससे गलती से किसी और को पेमेंट होने का खतरा कम हो जाएगा. अगर आप गलती से कोई गलत कॉन्टैक्ट चुन भी लेते हैं, तो पेमेंट होने से पहले आपको सही नाम दिख जाएगा और आप पेमेंट रोक सकते हैं. यह नया नियम गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और भीम जैसे सभी बड़े यूपीआई ऐप्स पर लागू होगा. 

Read More
{}{}