New Photo trend on social media: हाल ही में सोशल मीडिया पर घिबली (Ghibli) स्टाइल ट्रेंड जमकर वायरल हुआ. जिसके बाद लोगों ने अपनी फोटो को घिबली स्टाइल में बदलकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की. अब एक नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया लेटेस्ट ट्रेंड
दरअसल, आज कल कलर फोटो आसानी से आप अपने स्मार्टफोन के जरिए खींच सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने दादा के समय को याद करें, तो नजारा बहुत अलग था. उस समय ज्यादातर तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट होती थीं. अगर आपके पास अपने दादा के जमाने की पुरानी तस्वीरें हैं, तो ये खबर आपके काम की है.
ChatGPT लेटेस्ट फोटो ट्रेंड
आप उन दशकों पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को कलर फोटो में बदल सकते हैं. OpenAI का ChatGPT इस काम में आपकी मदद कर सकता है. ChatGPT के साथ, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को रंगीन तस्वीरों में बदलना बहुत आसान है और इसमें बस कुछ सेकंड लगते हैं. यह नया फीचर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स अपनी पुरानी पारिवारिक तस्वीरों को नया रूप दे रहे हैं. आपको बताते हैं कि आप पुरानी तस्वीरों को कैसे रंगीन बना सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले, ChatGPT की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं.
इसके बाद, प्लस आइकन पर टैप करके अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड करें.
अपनी फोटो को रंगीन मास्टरपीस में बदलने के लिए, ChatGPT पर प्रॉम्प्ट लिखें , "Please convert this black and white image into a naturally colored one that resembles a real photograph."
इसके बाद कुछ ही पलों में, ChatGPT आपके आपकी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को रंगीन बना देगा.
फोटो तैयार होने के बाद आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
84 नहीं बल्कि 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं ये रिचार्ज प्लान्स; 3 महीने के लिए Free OTT
सरकारी वेबसाइट पर मिलेंगे फोन से वायरस और बॉट्स दूर करने के टूल; ऐसे करें डाउनलोड