Smartphone Battery Tips: दिनभर में स्मार्टफोन कई कामों के लिए यूज में आता है. ऐसे में इसकी बैटरी का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है. आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. साथ ही आपको बताते हैं 5 ऐसे टिप्स जिन्हें जानकर आप आपने पुराने स्मार्टफोन की बैटरी को फटाफट चार्ज कर सकते हैं.
पुराने स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी कैसे चार्ज करें?
एयरप्लेन मोड ऑन करें: फोन को एयरप्लेन मोड ऑन कर के चार्ज करें.इससे कॉल स्मार्टफोन पर चार्जिंग के दौरान नहीं आएंगे. कॉल्स और इंटरनेट बंद होने की वजह से चार्जिंग स्पीड बढ़ जाएगी.
फोन को इस्तेमाल न करें: चार्जिंग के समय गेम, वीडियो या सोशल मीडिया चलाने से बैटरी स्लो चार्ज होती है. ऐसे में फोन को चार्ज करते समय उसका इस्तेमाल नहीं करें.
Wi-fi और ब्लूटूथ को करें ऑफ: WiFi, Bluetooth, Location, NFC जैसी सर्विसेस बंद कर के फोन को चार्ज करें. अनावश्यक रूप से ऑन रहने से ये फीचर्स फोन की बैटरी खपत बढ़ाते हैं.
ठंडी जगह पर रखकर करें चार्ज: स्मार्टफोन को सीधे धूप या गर्मी से बचाएं. ज्यादा गर्मी में चार्जिंग धीमी हो सकती है.
नकली चार्जिंग कैबिल का इस्तेमाल नहीं करें: फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर और कैबिल से ही चार्ज करना चाहिए. नकली या डुप्लीकेट बैटरी से फोन को चार्ज करने से फोन धीमी गति से चार्ज हो सकता है.
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं-
-फोन को पावर सेविंग मोड या बैटरी सेवर मोड ऑन कर चलाएं.
-बैकग्राउंड में चल रही Apps को बंद कर दें.
-फोन की लोकेशन और ब्लूटूथ यूज नहीं आने पर इसको ऑफ कर दें.
-स्मार्टफोन में लाइव वॉलपेपर नहीं लगाएं.
ये भी पढ़िए
इस वजह से AC की कूलिंग हो जाएगी कम; 90% लोग हर साल दोहराते है गलती!
फोन में हो रही है नेटवर्क की समस्या? 'डंडियां' ऊपर-नीचे हो तो तुरंत करें ये काम