trendingNow12504225
Hindi News >>टेक
Advertisement

OnePlus 13 के आने से पहले सस्ता हुआ OnePlus 12, मिल रहा पूरे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट

अगर आप OnePlus 12 खरीदना चाहते हैं, तो ये एक अच्छा मौका है. आइए जानते हैं फोन को अब कितना सस्ता खरीदा जा सकता है....

 
OnePlus 13 के आने से पहले सस्ता हुआ OnePlus 12, मिल रहा पूरे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट
Mohit Chaturvedi|Updated: Nov 07, 2024, 12:41 PM IST
Share

OnePlus का OnePlus 12 पर बहुत बड़ी छूट मिल रही है. ये फोन आम तौर पर बहुत महंगा होता है, लेकिन अभी इसे Amazon पर कम कीमत पर बेचा जा रहा है. ये छूट किसी खास सेल या ऑफर का हिस्सा नहीं है, इसलिए लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ये छूट कब तक रहेगी. अगर आप OnePlus 12 खरीदना चाहते हैं, तो ये एक अच्छा मौका है. आइए जानते हैं फोन को अब कितना सस्ता खरीदा जा सकता है....

OnePlus 12 Discount On Amazon

OnePlus का नया फोन OnePlus 12 अब Amazon पर सस्ता मिल रहा है. पहले इस फोन की कीमत 64,999 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 59,500 रुपये हो गई है. यानी इस फोन पर 5,499 रुपये की छूट मिल रही है. ये छूट सिर्फ Amazon पर मिल रही है. अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं, तो आपको और भी सस्ता मिल सकता है.

OnePlus 12 Specs

OnePlus 12 एक नया फोन है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप है, जो बहुत ही तेज है. इस फोन की स्क्रीन बहुत अच्छी है और इसकी बैटरी भी काफी अच्छी चलती है. अगर आप एक अच्छा फोन ढूंढ़ रहे हैं, तो OnePlus 12 एक अच्छा ऑप्शन है. OnePlus 12 का डिजाइन बहुत ही अच्छा है और इसका सॉफ्टवेयर बहुत ही साफ-सुथरा है. इस फोन में बहुत सारे फीचर्स हैं, जैसे ऐप लॉक करने का फीचर और ऐप्स को छिपाने का फीचर.

OnePlus ने वादा किया है कि वो इस फोन को 4 साल तक एंड्रॉइड के नए वर्ज़न देगा और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगा. इस फोन को 80W के तेज चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. 

Read More
{}{}