trendingNow12774048
Hindi News >>टेक
Advertisement

हजारों रुपये की छूट के साथ मिल रहा OnePlus 13R; 6000mAh की लगी है बैटरी

 OnePlus 13R को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं. स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 26, 2025, 04:29 PM IST
Share

OnePlus 13R: जल्द ही चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus 13 सीरीज का नया फोन OnePlus 13s लॉन्च होने वाला है.  OnePlus 13s के लॉन्च से पहले OnePlus 13R पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद फोन के दाम कम हो गए हैं.

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर OnePlus 13R डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी लगी है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है.  

OnePlus 13R डिस्काउंट ऑफर

OnePlus 13R के 12GB RAM और 256GB बेस वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 42,998 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर लिस्ट किया गया है. इसके अलावा  चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करने पर आपको 3000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. जिसके बाद इसे आप लगभग 40, हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं 40,848 रुपये तक की खास छूट का फायदा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर यूजर्स को मिल सकता है. हालांकि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर डिस्काउंट ऑफर निर्भर करेगा.

OnePlus 13R फीचर्स

OnePlus 13R 5G में 6.78 इंच की 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन भी है. डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है. फोन में Aqua Touch 2.0 फीचर भी है, जिससे स्क्रीन गीली होने पर भी अच्छे से काम करती है.

कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 सर्टिफाइड है. 

ये भी पढ़िए 

BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा 

Smartphone में आ रही है नेटवर्क प्रॉब्लम; 4 ट्रिक जान ली तो हो जाएगी समस्या झट से दूर

Read More
{}{}