OnePlus के CEO Pete Lau ने आखिरकार उस फीचर को हटाने की पुष्टि कर दी है, जिसे OnePlus यूजर्स सालों से पसंद करते आ रहे थे - Alert Slider. पहले से ही अफवाहें थीं कि कंपनी इसे हटाने की योजना बना रही है, लेकिन अब यह तय हो गया है कि OnePlus फोन में यह स्लाइडर नहीं मिलेगा. इसकी जगह कंपनी एक कस्टमाइज़्ड बटन देने वाली है, जो सिर्फ साउंड प्रोफाइल बदलने के बजाय कई और काम कर सकेगा. यह कदम OnePlus को Apple के रास्ते पर ले जाता दिख रहा है, जहां iPhones में अब Action Button दिया जाता है.
अलविदा अलर्ट स्लाइडर
Pete Lau ने हिंट दिया है कि अब आने वाले OnePlus स्मार्टफोन्स में अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा. इसकी जगह एक स्मार्ट कस्टमाइजेबल बटन होगा, जिससे यूज़र्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. हालांकि उन्होंने इसे “एवोल्यूशन” बताया है, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि यह फीचर दोबारा OnePlus फोन्स में लौटेगा. हो सकता है कि OnePlus 13 आखिरी फोन हो, जिसमें Alert Slider दिया जाएगा.
क्या OnePlus में मिलेगा Apple जैसा Action Button?
Pete Lau की लेटेस्ट पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि OnePlus अब Apple के Action Button वाले कॉन्सेप्ट को अपनाने जा रहा है. iPhone में पहले से ही एक Action Button मौजूद है, जो सिर्फ साउंड प्रोफाइल कंट्रोल करने के बजाय कई और काम भी कर सकता है. इसी तरह, OnePlus भी अपने फोन में एक ज्यादा स्मार्ट बटन जोड़ने वाला है, जिससे यूज़र अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग फंक्शन सेट कर सकेंगे.
Lau ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नई स्मार्ट बटन को भविष्य को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. यह यूजर की जरूरत के हिसाब से अपने आप एडजस्ट होगा. चाहे आप पावर यूज़र हों या सिंप्लिसिटी पसंद करने वाले, यह बटन हर किसी के लिए फायदेमंद रहेगा.' यह बदलाव OnePlus को फोन के डिजाइन को बेहतर बनाने, स्पेस को ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल करने और परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने का मौका देगा.
साइलेंट मोड का क्या होगा?
Pete Lau ने कहा कि OnePlus फोन में साइलेंट फीचर अभी भी रहेगा. iPhone की तरह OnePlus यूज़र भी इस नए बटन को कस्टमाइज कर पाएंगे. इसका मतलब यह है कि यूज़र इसे म्यूट बटन, कैमरा लॉन्चर, फ्लैशलाइट टॉगल, नोटिफिकेशन कंट्रोल, मैग्नीफायर ऐप ओपनर और अन्य कई चीजों के लिए सेट कर सकते हैं. मैं समझता हूं कि फोन को जल्दी और आसानी से साइलेंट करना बहुत ज़रूरी होता है, और यह फीचर नए बटन के साथ बरकरार रहेगा.' - Pete Lau.
कौन सा OnePlus फोन सबसे पहले यह बदलाव लाएगा?
फिलहाल यह साफ नहीं है कि सबसे पहले कौन सा OnePlus फोन यह स्मार्ट कस्टमाइज़ेबल बटन लेकर आएगा. Lau ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा कि कंपनी यूज़र्स से सुझाव लेने के लिए तैयार है कि इस नए बटन में वे कौन-कौन से फीचर्स देखना चाहते हैं.