OnePlus ने भारत में 31 जुलाई से अपनी Independence Day Sale की शुरुआत कर दी है. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट दी जा रही है. इसके साथ ही ग्राहकों को बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे भी मिल रहे हैं. इसके अलावा OnePlus का नया बजट टैबलेट OnePlus Pad Lite भी 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
स्मार्टफोन डील्स
• OnePlus 13: इस फोन पर ₹7,000 की सीधी छूट मिल रही है. इसके साथ 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और पेपर फाइनेंस का विकल्प भी मौजूद है.
• OnePlus 13R: इसमें ₹5,000 तक की छूट, एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
• OnePlus Nord 5 और Nord CE 5: इन पर ₹2,250 तक का बैंक डिस्काउंट और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI मिल रही है.
टैबलेट ऑफर्स
• OnePlus Pad Lite:
• बिक्री 1 अगस्त से शुरू
• 11-इंच LCD डिस्प्ले, 8000mAh बैटरी, 80 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
• बैंक ऑफर से ₹2,000 की छूट और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI
• Pad Go और Pad 2:
• ₹2,000 की छूट और OnePlus Stylo 2 Pen फ्री
• 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन
ऑडियो डील्स
• OnePlus Buds Pro 3:
• ₹2,000 की छूट + ₹1,000 का बैंक ऑफर
• Nord Buds 3 Pro और Bullets Wireless Z3:
• लिमिटेड समय के लिए खास छूट
कहां से खरीदें?
OnePlus की यह सेल इन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव है:
• OnePlus.in
• Amazon, Flipkart, Blinkit
• ऑफलाइन स्टोर्स जैसे Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, और OnePlus Experience Stores
सभी ऑफर स्टॉक रहने तक ही मान्य हैं. अधिक जानकारी के लिए ग्राहक OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रिटेलर्स से संपर्क कर सकते हैं.
Q1. OnePlus की Independence Day सेल कब तक चलेगी?
ANS: सेल 31 जुलाई से शुरू हो गई है और स्टॉक खत्म होने तक चलेगी.
Q2. OnePlus Pad Lite की बिक्री कब से शुरू होगी?
ANS: यह टैबलेट 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से बिक्री पर उपलब्ध होगा.
Q3. क्या EMI ऑप्शन सभी प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध है?
ANS: हां, अधिकतर स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प उपलब्ध है.
Q4. कहां से खरीद सकते हैं ये प्रोडक्ट्स?
ANS: OnePlus.in, Amazon, Flipkart, Blinkit और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं.