trendingNow12546421
Hindi News >>टेक
Advertisement

OnePlus यूजर्स के लिए Good News! Free में ठीक होगी डिस्प्ले पर Green Line, दी लाइफटाइम वॉरंटी

OnePlus ने अपने सभी स्मार्टफोन पर आजीवन वारंटी पेश की है. नया "ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन" AMOLED स्क्रीन पर हरी लाइनों की बढ़ती समस्या से निपटने और यूजर्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का टारगेट रखता है. 

OnePlus यूजर्स के लिए Good News! Free में ठीक होगी डिस्प्ले पर Green Line, दी लाइफटाइम वॉरंटी
Mohit Chaturvedi|Updated: Dec 06, 2024, 03:54 PM IST
Share

स्मार्टफोन डिस्प्ले पर हरी लाइन दिखने की बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए, चीन की OnePlus ने अपने सभी स्मार्टफोन पर आजीवन वारंटी पेश की है. नया "ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन" AMOLED स्क्रीन पर हरी लाइनों की बढ़ती समस्या से निपटने और यूजर्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का टारगेट रखता है. मौजूदा स्मार्टफोन पर वारंटी बढ़ाने के अलावा, कंपनी ने ग्रीन लाइन समस्या को कम करने के लिए कदम उठाए हैं.

OnePlus Green Line Worry-Free Solution

OnePlus ने अपने फोन को और सुरक्षित बनाने के लिए तीन चीज़ें की हैं: फोन की स्क्रीन पर एक खास तरह का लेयर लगाया है, फोन बनाने की प्रक्रिया को और बेहतर किया है और सभी फोन पर लाइफटाइम वारंटी दे दी है. OnePlus ने कहा कि लाइफटाइम वारंटी पुराने मॉडल और नई रिलीज सहित सभी स्मार्टफोन को कवर करती है. इस वारंटी के तहत, अगर आपके फोन की स्क्रीन हरी हो जाती है, तो कंपनी इसे ठीक कर देगी.

लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में डिस्प्ले के टॉप पर एक 'एन्हांस्ड एज बॉन्डिंग लेयर' शामिल है, जो 'PVX एज-सीलिंग मटेरियल' का उपयोग करता है. PVX एक हाई परफॉर्मेंस मटेरियल है जो वेदरिंग और केमिकल्स के लिए प्रतिरोधी है. यह परत समय के साथ उनकी पैठ को धीमा करते हुए नमी और ऑक्सीजन के खिलाफ एक सुरक्षात्मक बाधा के रूप में कार्य करती है. OnePlus के अनुसार, इस टेक्नोलॉजी को इसके परिचय के बाद से सभी AMOLED डिस्प्ले में लागू किया गया है.

वनप्लस ने बताया कि उनकी क्वालिटी लैब हर फोन पर 180 से ज्यादा टेस्ट करती है. ये टेस्ट असल जिंदगी जैसी हालात में किए जाते हैं, ताकि फोन कितना मजबूत और भरोसेमंद है, ये पता चल सके. एक खास टेस्ट है "डबल 85" टेस्ट. इसमें फोन की स्क्रीन को 85 डिग्री सेल्सियस तापमान और 85% नमी में काफी देर तक रखा जाता है. इससे पता चलता है कि तनाव वाली स्थिति में फोन कितना अच्छा काम करता है और कितना टिकाऊ है.

Read More
{}{}