Ration Card Online e KYC: केंद्र सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (e KYC) जरूरी कर दी है. e KYC के जरिए ना केवल राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी बल्कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) का गलत इस्तेमाल होने पर रोक लगाई जा सकेगी.
राशन कार्ड की e KYC करने की आखिरी तारीख 31 मार्च
राशन कार्ड की e KYC करने की लास्ट डेट 31 मार्च है. ऐसा नहीं करने पर राशन कार्ड रद्द की कार्रवाई हो सकती है. जिससे फ्री की राशन सुविधाएं मिलना बंद हो सकती हैं.
क्यों जरूरी है e KYC
धोखाधड़ी को रोकने के लिए, राशन कार्ड धारकों की पहचान वेरिफाई करने के साथ ये सुनिश्चित करने के लिए कि केवल योग्य लाभार्थी ही इस सरकारी सहायता का लाभ ले रहे हैं e-KYC करना जरूरी है. इस पहल का एक जरूरी हिस्सा आधार वेरिफेकेशन भी है. जिससे डुप्लिकेट या नकली राशन कार्ड पर रोक लगाई जा सकती है.
क्या है राशन कार्ड की e-KYC करने का ऑनलाइन तरीका
राशन कार्ड की e-KYC करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)पर जाएं. आपको बता दें कि हर राज्य का अलग ई-केवाईसी प्लेटफॉर्म है.
इसके बाद होमपेज पर सेवाओं या राशन कार्ड मेनू में आपको “राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी” का ऑप्शन दिखाई देगा.
इसके बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर (परिवार के मुखिया या संबंधित सदस्य का) एंटर करना होगा.
ध्यान रखें कि अपने आधार अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर का यूज करें.
वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए फोन नंबर पर आया OTP दर्ज करें.
सारी डिटेल सही से एंटर करने के बाद आपको e-KYC के पूरा होने वाला एक मैसेज मिल जाएगा.
ये भी पढ़िए
आंखों पर ज्यादा दबाव पड़ने नहीं देगा Youtube का ये फीचर! फटाफट ऑन करने का जानें तरीका
Facebook के वीडियो सेक्शन में नहीं शो होगा अश्लील कंटेंट; ऐसे चलेगी आपकी मर्जी