Online Fraud: साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इससे जुड़ा एक नया मामला सामने आया है.
1930 नंबर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसे सबसे बड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी कहा जा रहा है. साढ़े 11 करोड़ रुपये एक 46 साल के शख्स ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में गंवा दिए. इस बारे में डिटेल से गृह मंत्रालय के ‘साइबर दोस्त’ एक्स हैंडल पर जानकारी दी गई है.
MBA पासआउट के साथ हुई धोखाधड़ी
‘साइबर दोस्त’ एक्स हैंडल पर धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी है. फेक बैटिंग साइट्स पर यह धोखाधड़ी हुई. MBA पासआउट शख्स धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. पुलिस की माने तो शख्स के धोखाधड़ी 3 महीनों तक जारी रही. बता दें कि 1930 नंबर को साइबर फ्रॉड से मुकाबले के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके साइबर फ्रॉड की शिकायत की जा सकती है.
1930 नंबर पर साढ़े 11 करोड़ रुपये की ठगी का मामला रिपोर्ट किया गया. साइबर दोस्त एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए Video के मुताबिक 1 करोड़ रुपये की सालाना नौकरी पर शख्स काम करता है. उसके पास फोन में रॉलेट कसीनो का ऐड आता है. शख्स ऐड पर क्लिक कर देता है. क्लिक करते ही शख्स बैटिंग साइट्स पर पहुंच जाता है.
पुलिस की माने तो युवक झांसे में आकर बैटिंग साइट में पैसे लगाना शुरू कर देता है. हालांकि शुरूआत में युवक को कमाई तो होती है जिसके बाद लालच में आकर युवक 17 करोड़ रुपये के करीब रकम लगा बैठता है. इसमें उसको साढ़े 11 करोड़ का नुकसान होता है. जब तक युवक को धोखाधड़ी का पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है. इसके बाद शख्स ने 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज की. मामले की जांच की जा रही है.