trendingNow12705408
Hindi News >>टेक
Advertisement

गिने चुने लोग ही देख सकेंगे आपका WhatsApp स्टेटस! क्या आपको पता है ये कमाल का फीचर

WhatsApp Tips And Tricks: आप WhatsApp स्टेटस छिपा सकते हैं या उन लोगों को कॉन्टेक्ट लिस्ट से बाहर कर सकते हैं जिन्हें आप अपना WhatsApp स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 04, 2025, 12:59 PM IST
Share

WhatsApp Tips: WhatsApp का एक फीचर ऐसा भी है जो आपको अपना दीवाना बना देगा. इस फीचर का इस्तेमाल कर के आप अपना स्टेटस सिर्फ मनमर्जी के लोगों को ही दिखा पाएंगे.  फिर चाहे आपकी कॉनटेक्ट लिस्ट में कितने की लोग क्यों ना शामिल हों.

एक दमदार फीचर WhatsApp पर है जिसकी मदद से आप अपना WhatsApp स्टेटस उन्हीं लोगों को दिखा सकेंगे जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं. यानी आप कॉन्टेक्ट लिस्ट में से उन लोगों को बाहर कर सकते हैं जिनको आपको WhatsApp का स्टेटस नहीं दिखाना है.

WhatsApp के इस फीचर का नाम है 'My Contacts Except'. जिसका यूज कर के चुने गए लोगों से स्टेटस को छिपा सकते हैं.

WhatsApp पर My Contacts Except फीचर कैसे करता है काम?

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.

यहां आपको WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा.

इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग्स पर जाएं.

'Status' पर टैप करें.

यहां आपको  3 ऑप्शन दिखाई देंगे- 'My Contacts', 'My Contacts Except' और  'Only Share With. अब आपको 'My Contacts Except का ऑप्शन चयन करना है.

इसके बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट में से उन कॉन्टेक्ट को चुनें जिनसे आप अपना स्टेटस छिपाना चाहते हैं. ऐसा करने के बाद  चेकमार्क या 'Done' पर टैप करें. इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपके स्टेटस अपडेट उन चुने हुए संपर्कों को छोड़कर बाकी सभी को दिखाई देंगे. यह फीचर आपको प्राइवेसी को कंट्रोल करने में मदद करता है, ताकि आप अपने स्टेटस को केवल उन लोगों के साथ शेयर कर सकें जिनसे आप वास्तव में शेयर करना चाहते हैं. बता दें कि यह सेटिंग तब तक प्रभावी होगी जब तक आप इसे बदलते नहीं हैं.

ये भी पढ़िए 

कहीं अटक ना जाए UPI से पेमेंट करते समय पैसा! ट्रांसफर करने से पहले जानें कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे

... तो क्या इंसान की तरह सोच सकती है मशीन? AI पर बड़ा एक्सपेरिमेंट हो गया
 

Read More
{}{}