trendingNow12698368
Hindi News >>टेक
Advertisement

इस 'पेच' के फंसने से यूजर नहीं करेंगे Telegram पर Grok का यूज! क्या तोड़ निकालेंगे एलन मस्क?

Grok का इस्तेमाल Telegram पर किया जा सकता है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए एक 'पेच' फंसा हुआ है. सवाल ये है कि एलन मस्क पेच से फंसने के लिए क्या तोड़ निकालेंगे?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 29, 2025, 07:30 AM IST
Share

Grok AI in Telegram: एलन मस्क के Grok Ai का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर रहे हैं. इस एआई टूल की मदद से फोटो को जनरेट किया जा सकता है. साथ ही किसी टॉपिक पर जानकारी लेना भी आसान है. वहीं अब Grok का इस्तेमाल टेलीग्राम पर भी किया जा सकता है.

टेलीग्राम पर कर सकेंगे Grok का यूज

X यूजर्स के अलावा टेलीग्राम यूजर्स App पर Grok का यूज कर सकते हैं. इसको लेकर हाल ही में घोषणा हुई है. ये कदम ग्रोक एआई की ज्यादा से ज्यादा पहुंच बढ़ाने के लिए उठाया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए  इसकी जानकारी दी गई है.

X पर दी गई जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा गया, ''ग्रोक अब सीधे टेलीग्राम पर उपलब्ध है.'' हालांकि ज्यादातर यूजर ग्रोक का इस्तेमाल टेलीग्राम पर नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसका इस्तेमाल टेलीग्राम पर करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. यानी सिर्फ टेलीग्राम प्रीमियम और एक्स प्रीमियम यूजर्स के लिए ही इस सर्विस की शुरूआत की गई है. चर्चा है कि ऐसे में इस पेच के फंसने के कारण ज्यादातर यूजर इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कुछ समय बाद एलन मस्क प्रीमियम यूजर्स के अलावा सभी यूजर्स के लिए इस सर्विस की शुरूआत कर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह ही ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

रिपोर्ट्स की माने तो प्रीमियम यूजर्स Grok का इस्तेमाल टेलीग्राम पर करने के लिए “GrokAI” सर्च करके चैट की शुरूआत कर सकते हैं. टेलीग्राम की माने तो App में ग्रोक 3 यानी Grok का लेटेस्ट मॉडल App पर इंटीग्रेट किया गया है.  

ये भी पढ़िए 

एडवांस्ड फीचर्स के साथ BHIM 3.O की हो चुकी है एंट्री; फैमिली मोड के जरिए ये काम आसान

Youtube में बेहद काम का होता है CC; आपको पता है किस लिए आता है यूज?  

Read More
{}{}