trendingNow12703917
Hindi News >>टेक
Advertisement

Ghibli हुआ पुराना! अब आ गया Anime एआई, Sam Altman की फोटो ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी

Ghibli Art इमेज काफी ट्रेंड में रही. इस ट्रेंड में आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया. लेकिन अब यह ट्रेंड पुराना हो गया है. अब इसकी जगह Anime AI आ गया है. OpenAI के CEO Sam Altman ने खुद को एनिमी (Anime) स्टाइल में क्रिकेटर के रूप में दिखाया है.

 
Ghibli हुआ पुराना! अब आ गया Anime एआई, Sam Altman की फोटो ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 03, 2025, 09:01 AM IST
Share

OpenAI के CEO Sam Altman इन दिनों AI-जेनरेटेड तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने X प्रोफाइल पिक्चर को Studio Ghibli-स्टाइल में बदला था. लेकिन अब उनकी लेटेस्ट AI आर्ट बाकी सभी से अलग है. इस बार उन्होंने खुद को एनिमी (Anime) स्टाइल में क्रिकेटर के रूप में दिखाया है.

Sam Altman ने खुद इस इमेज को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया प्रॉम्प्ट भी शेयर किया. उन्होंने X पर लिखा: 'Prompt: Sam Altman as a cricket player in anime style.' जो तस्वीर सामने आई, उसमें वे एक क्रिकेट बैट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और उनकी जर्सी पर “India” लिखा हुआ है.

 

 

सोशल मीडिया पर Altman की फोटो पर मजेदार रिएक्शंस

Altman की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और खासतौर पर भारतीय यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई. कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए. एक X यूजर ने Perplexity AI को टैग कर पूछा, “क्या वह विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी हैं?” 

इस पर AI चैटबॉट ने जवाब दिया, 'कहना मुश्किल है, क्योंकि यह सिर्फ एक एनिमी-स्टाइल की तस्वीर है, कोई असली तुलना नहीं. विराट कोहली की क्रिकेटिंग स्किल्स ऐतिहासिक हैं और उनके रिकॉर्ड यह साबित करते हैं कि वह अब भी महानता के बेंचमार्क हैं.' एक अन्य यूजर ने मजाक में पूछा, 'क्या आप भारतीय हैं?' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'अब आप भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.' 

Read More
{}{}