trendingNow12626329
Hindi News >>टेक
Advertisement

OpenAI ने दी DeepSeek को टक्कर! FREE यूज वाला नया AI मॉडल किया रिलीज

OpenAI ने दी DeepSeek को टक्कर देते हुए FREE यूज वाला नया AI मॉडल रिलीज किया है. कंपनी के ये मॉडल्स  कोडिंग, मैथ और साइंस से जुड़े मुश्किल सवालों का जवाब दे सकते हैं.  

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 01, 2025, 09:51 AM IST
Share

OpenAI New Model O3 Mini: OpenAI ने नया AI मॉडल  'O3 मिनी' रिलीज कर दिया है. 'O3 मिनी' नए  AI मॉडल की खास बात ये है कि यह इंसानों जैसी रीजनिंग कर सकने में सक्षम होगा. पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए पावरफुल O3 का सक्सेसर मॉडल O3 मिनी बताया जा रहा है.

कंपनी के दोनों ही मॉडल्स  कोडिंग, मैथ और साइंस से जुड़े मुश्किल सवालों का जवाब दे सकते हैं.  चैटजीपीटी AI चैटबॉट से नए मॉडल का ऐक्सेस किया जा सकता है. यूजर्स को इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा ये बिल्कुल Free है.

O3 मिनी का इस्तेमाल चैटजीपीटी (ChatGpt) प्लस के साथ Pro और टीम सर्विस के लिए पे करने वाले यूजर फ्री कर सकते हैं. इस मॉडल का एक्सेस ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी API से भी किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 1 हफ्ते के अंदर इंटरप्राइज के लिए भी उपलब्ध करा देगी.

बता दें कि चीन के AI चैटबॉट डीपसीक के आने से इंडस्ट्री पर इसका प्रभाव देखा गया. जिसके जवाब में OpenAI ने अपना नया चैटबॉट लॉन्च किया है.  एक ओपन-सोर्स AI मॉडल डीपसीक है जो US में डेवलप AI मॉडल्स की तुलना में सस्ता माना जा रहा है. यानी काफी कॉस्ट-एफिशिएंट माना जा रहा है. 

इंटेल के पूर्व CEO पैट जेल्सिंगर (Pat Gelsinger) ने भी DeepSeek AI  मॉडल की तारीफ की है. जेल्सिंगर का कहना है कि DeepSeek की लागत कम है. साथ ही ये यूजर्स की समस्याओं या क्वैरी आसानी से समाधान कर सकेगा.

पैट जेल्सिंगर ने कहा कि डीपसीक हमें कंप्यूटिंग हिस्ट्री से तीन महत्वपूर्ण सीखों की याद दिलाता है. डीपसीक की लागत कम है जिसके बाजार पर इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. इससे AI तकनीक का और विस्तार होगा.

ये भी पढ़िए 

UPI ट्रांजेक्शन IDs को लेकर नियम में बड़ा बदलाव, पेमेंट करने से पहले जानें नहीं तो...

स्मार्टफोन में होती हैं सोने जैसी बेशकीमती चीजें! टूटे मोबाइल में से 'गोल्ड' निकाल सकते हैं या नहीं?
 

Read More
{}{}