New Airtel SIM: एयरटेल यूजर्स की कंपनी ने मौज करवा दी है. अब नई सिम लेने के लिए यूजर्स को स्टोर पर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि सिम को Blinkit के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है. ऐसे में यूजर्स को समय बचने वाला है.
Blinkit के जरिए मंगवा सकते हैं Airtel की सिम
Blinkit के जरिए घर बैठे-बैठे आप नई Airtel की सिम का ऑर्डर कर सकते हैं. क्विक बिजनेस कंपनी ब्लिंकिट ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है. जिससे यूजर्स की मौज हो गई है. इस पार्टनरशिप की वजह से यूजर्स मिनटों में एयरटेल की SIM ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
Get an Airtel SIM delivered in 10 minutes on Blinkit!
Starting today, customers can get a SIM delivered and choose to get a new prepaid or postpaid connection, or switch their existing number to Airtel.@airtelindia has also created a new flow which allows customers to complete… pic.twitter.com/ceYJueK4lm
— Albinder Dhindsa (@albinder) April 15, 2025
सेल्फ-KYC कर सकते हैं यूजर्स
इतना ही नहीं सिम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स खुद ही सेल्फ-KYC कर सकते हैं. इसके बाद SIM कार्ड एक्टिव हो जाएगा. प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के सिम कार्ड यूजर्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का यूज करके भी सिम कार्ड का मंगवाया जा सकता है.
कैसे होगी KYC
KYC के लिए यूजर्स को आधार नंबर और उससे लिंक्ड फोन नंबर की जरूरत होगी. SIM कार्ड की कीमत 49 रुपये है. पहले चरण में ये सेवा 16 शहरों में शुरू की गई है. जिसमें जिनमें मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता के साथ अन्य शामिल हैं.
एयरटेल थैंक्स ऐप की ले सकते हैं यूजर्स मदद
SIM एक्टिवेशन प्रोसेस में यूजर्स को परेशानी ना हो इसके लिए एयरटेल ने एक डेडिकेटेड सपोर्ट लाइन भी बनाया है. इसके लिए यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप की भी मदद ले सकते हैं. एयरटेल का कहना है कि डिलीवर किए गए सिम कार्ड को डिलीवरी के 15 दिनों में एक्टिवेट करना जरूरी है.
ये भी पढ़िए
टेंशन को टाटा करने के आ गए दिन! सरकार ने बताए 8 टिप्स; WhatsApp स्कैम का नहीं हो पाएंगे शिकार
अब नहीं हैक हो पाएगा आपका Smartphone! इस तरह नोटिफिकेशन से मिलेगा अलर्ट