trendingNow12720116
Hindi News >>टेक
Advertisement

चिलचिलाती धूप में Airtel स्टोर जाकर नहीं लेनी पड़ेगी नई SIM; इस सर्विस ने करवाई यूजर्स की मौज

चिलचिलाती धूप में Airtel स्टोर जाकर SIM खरीदने की जरूरत नहीं है. नई सर्विस ने यूजर्स की मौज करा दी है. जानिए आप कैसे ऑनलाइन सिम का ऑर्डर कर सकते हैं? 

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 17, 2025, 10:49 AM IST
Share

New Airtel SIM: एयरटेल यूजर्स की कंपनी ने मौज करवा दी है. अब नई सिम लेने के लिए यूजर्स को स्टोर पर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि सिम को Blinkit के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है. ऐसे में यूजर्स को समय बचने वाला है.

Blinkit के जरिए मंगवा सकते हैं Airtel की सिम

Blinkit के जरिए घर बैठे-बैठे आप नई Airtel की सिम का ऑर्डर कर सकते हैं. क्‍व‍िक ब‍िजनेस कंपनी ब्‍ल‍िंक‍िट ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है. जिससे यूजर्स की मौज हो गई है. इस  पार्टनरशिप की वजह से यूजर्स मिनटों में एयरटेल की SIM ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

सेल्फ-KYC कर सकते हैं यूजर्स

इतना ही नहीं स‍िम कार्ड को एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए यूजर्स खुद ही सेल्फ-KYC कर सकते हैं. इसके बाद SIM कार्ड एक्टिव हो जाएगा.  प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के सिम कार्ड यूजर्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का यूज करके भी सिम कार्ड का मंगवाया जा सकता है.

कैसे होगी KYC

KYC के लिए यूजर्स को आधार नंबर और उससे लिंक्ड फोन नंबर की जरूरत होगी. SIM कार्ड की कीमत 49 रुपये  है. पहले चरण में ये सेवा 16 शहरों में शुरू की गई है. जिसमें जिनमें मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता के साथ अन्य शामिल हैं.

एयरटेल थैंक्स ऐप की ले सकते हैं यूजर्स मदद

SIM एक्‍ट‍िवेशन प्रोसेस में यूजर्स को परेशानी ना हो इसके लिए एयरटेल ने एक डेड‍िकेटेड सपोर्ट लाइन भी बनाया है. इसके लिए यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप की भी मदद ले सकते हैं. एयरटेल का कहना है कि डिलीवर किए गए सिम कार्ड को डिलीवरी के 15 दिनों में एक्टिवेट करना जरूरी है.

ये भी पढ़िए 

टेंशन को टाटा करने के आ गए दिन! सरकार ने बताए 8 टिप्स; WhatsApp स्कैम का नहीं हो पाएंगे शिकार

अब नहीं हैक हो पाएगा आपका Smartphone! इस तरह नोटिफिकेशन से मिलेगा अलर्ट
 

Read More
{}{}