Online Booking Scam: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ये अब सिर्फ बड़े शहरों या आईटी सेक्टर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अपराधी गांवों, छोटे शहरों, यहां तक कि बच्चों और बुज़ुर्गों तक को अपना शिकार बना रहे हैं. सरकार ने Online Booking करने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है.
ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया हो या फिर कॉलर ट्यून हर तरीके से लोगों को साइबर अपराधियों से बचने के लिए सचेत किया जा रहा है. वहीं ऑनलाइन बुकिंग से होने वाली धोखाधड़ी को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) ने अलर्ट जारी किया है.
Paid विज्ञापनों के जरिए झांसा
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. सरकार की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, अब अपराधी नकली वेबसाइट्स, भ्रामक सोशल मीडिया पेज, फेसबुक पोस्ट के साथ गूगल जैसे सर्च इंजनों पर Paid विज्ञापनों के जरिए फ्रॉड कर रहे हैं.
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र के मुताबिक पेशेवर दिखने वाली लेकिन नकली वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए यूजर्स को लुभावने ऑफर्स दिए जा रहे हैं. जिससे यूजर्स आकर्षित होकर ऑनलाइन बुकिंग करें. इसमें केदारनाथ, चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, ऑनलाइन कैब/टैक्सी सेवा बुकिंग, होलीडे पैकेज और धार्मिक यात्राएं और तीर्थयात्रियों के लिए गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग शामिल है.
आकर्षक ऑफर्स में आकर लोग इन नकली पोर्टलों के माध्यम से भुगतान तो कर देते हैं और ऐसे में उनके साथ ठगी हो जाती है. बुकिंग के बाद जब यूजर्स को कोई सर्विस नहीं मिलती है तो दिए गए नंबर पर कॉन्टैक्ट किया जाता है लेकिन वह नंबर पहुंच से बाहर (Unreachable) होता है.
I4C ने दिया अलर्ट
किसी भी वेबसाइट पर पेमेंट करने से पहले वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी जांच लें.
गूगल, फेसबुक या WhatsApp पर किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचें.
केवल ऑफिशियल सरकारी पोर्टलों या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों के जरिए ही बुकिंग करें.
किसी वेबसाइट पर संदेह होने पर www.cybercrime.gov.in या 1930 पर शिकायत करें.
ये भी पढ़िए
Youtube सेव कर लेता है पर्सनल डाटा; जासूसी से खुद को बचाने के लिए तुरंत करें ये काम
'महबूब' से मिलवाएंगी ये 5 डेटिंग Apps! सिर्फ मुसलमान ही कर सकते हैं यूज