Pak National AI Policy: कुछ समय पहले ही भारत ने टियर 2 और टियर 3 शहरों में AI लैब्स बनाने की योजना पेश की थी. जिसका लक्ष्य अगले एक साल में लगभग डेढ़ लाख स्टूडेट्स को AI से जुड़े विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. भारत की देखादेखी में पाकिस्तान ने भी AI की ओर अपने कदम बढ़ा दिए है. बुधवार को पाकिस्तान की फेडरल कैबिनेट ने National AI Policy 2025 को मंजूरी दे दी है. इस नीति के तहत पाकिस्तान खुद को नई तकनीकों से जोड़ने और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर दिए जाएं.
पाकिस्तान बना रहा है नया AI Ecosystem
पाक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता की बैठक में राष्ट्रीय AI नीति को मंजूरी दी गई. मानना है कि यह नीति कुछ महीनों में ही लागू की जाएगी. इस नीति को पाकिस्तान की सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने तैयार किया है. नीति के तहत अगले 5 साल में 10 लाख लोगों को ट्रेन किया जाएगा. पीएम ऑफिस से एक बयान में कहा गया है कि इस नीति से AI Ecosystem मजबूत होगा और आम आदमी तक तकनीक पहुंचेगी.
कैसे करेगा 2030 तक पाक अपना मकसद पूरा?
इस नीति के अनुसार पाकिस्तान 2030 तक 10 लाख AI प्रोफेशनल तैयार करने की उम्मीद में है. इसमें 1000 घरेलू AI प्रोडक्ट और एआई से चलने वाले 50 हजार पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे. जिसमें हर साल AI स्कॉलरशिप दी जाएगी. दिव्यांगो और महिलाओं को फंडिंग भी दी जाएगी. वेंचर फंड और AI इनोवेशन फंड बनाए जाएंगे. पीएम शहबाज का कहना है कि युवा ही देश का सबसे बड़ा खजाना है और हम देश के भविष्य में इन्वेस्मेंट कर रहे हैं.
AI नीति कैसे लागू करेगा पाकिस्तान?
पाक इस योजना को लागू करने के लिए एक AI काउंसिल बनाएगा. इस नीति को नेशनल मास्टर प्लान और एक्शन मैट्रिक्स के तहत लागू करेगा. AI काउंसिल की जिम्मेदारी होगी कि एआई से संबंधित इंटरनेशनल स्टैंडर्स को फॉलो किया जाए. डेटा प्रोटेक्शन, साइबर सुरक्षा और एआई के एथिकल इस्तेमाल का खास ध्यान रखा जाएगा.