आज के इस डिजिटल जमाने में हर शख्स एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा हुआ है. ऐसे में लोग अपना वक्त बचाने के लिए ज्यादातर काम तो ऐप्स के जरिए ही पूरा कर लेते हैं. ऐसे में सरकार की ओर से कई डिजिटल सेवाएं शुरू की गई है. अब इसी लिस्ट में एक और जरूरी सेवा जुड़ गई है, और वो है पासपोर्ट बनवाना. अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने या रिन्यू करवाने के लिए घंटों लाइन में लगने से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं Mobile Passport Seva Van यह एक ऐसा ऐप है जो आपको घर बैठे-बैठे पासपोर्ट बनाकर दे जाएगा.
Passport Seva Project के तहत शुरू की गई इस mPassport Seva Van बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए तो किसी वरदान से कम नहीं है. इस ऐप की शुरुआत भोपाल, गोवा, कश्मीर (करगिल) और चंडीगढ़ जैसी जगहों पर पहले ही शुरू की जा चुकी है. देशभर के कई शहरों में Mobile Passport Van को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है, वहीं, अगले कुछ महीनों में यह पूरे देश में पहुंचने के लिए बिल्कुल तैयार है.
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?
1. सबसे पहले www.passportindia.gov.in पर विजिट करें.
2. नए यूजर के तौर पर रजिस्टर करें. अगर पहले ही रजिस्ट्रेशन हो गया है तो सीधा लॉगिन कर लीजिए.
3. 'Apply for Fresh Passport / Reissue' ऑप्शन चुनें.
4. अब बहुत ध्यान से पूरा फॉर्म भरें और सबमिट कर दें.
5. फिर अपॉइंटमेंट बुक कीजिए.
6. इसके बाद आपको Mobile Passport Seva का ऑप्शन दिखेगा.
7. अब 'Mobile Passport Seva' या 'Doorstep Service' वैसे ऑप्शन पर क्लिक करें.
8. अंत में अपनी सुविधा देखते हुए डेट और टाइम स्लॉट लेकर अपॉइंटमेंट बुक कर दें.
इन शहरों में शुरू हो गई ये सुविधा
1. भोपाल और आसपास के ग्रामीण जिलों में पहली बारीक शुरुआत हुई थी.
2. कश्मीर (करगिल) में जून की शुरुआत से ही वैन चालू है.
3. चंडीगढ़ के चार मोबाइल वैन PSK जैसी सर्विस दे रहे हैं.
4. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी वैन उपलब्ध है.
5. इसी तरह गोवा में भी इस सेवा को शुरू किया जा चुका है.
जरूरी निर्देश:-
1. वैन में ही आपको प्रिंटर, स्कैनर, कंप्यूटर जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी, जिनके जरिए वैन में ही डॉक्यूमेंट, फोटो और बायोमैट्रिक्स जैसे स्टेप्स पूरे कर लिए जाएंगे.
2. Mobile Passport Van की सुविधा उन लोगों को दी जा रही है, जिन्हें नया पासपोर्ट बनवाना है या री-इश्यू कराना हो. वहीं, तत्काल वाले लोगों के लिए यह सुविधा काम नहीं करेगी.
3. Mobile Passport Van के जरिए एक बार प्रोसेस पूरा करने के बाद सारी चीजें पारंपरिक तरीके से ही चलेंगी. पुलिस जांच करेगी, पासपोर्ट डिलीवरी की प्रक्रिया वैसी रहेगी, यह वैन सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का समाधान करती है.