trendingNow12088730
Hindi News >>टेक
Advertisement

मेरी कार में Paytm FASTag है, अब मैं क्या करूं? यहां जानिए

आप अब अपने Paytm वॉलेट या FASTag खाते में कोई पैसा नहीं डाल पाएंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन भारतीय हाईवेज प्रबंधन कंपनी (IHMCL) ने भी Paytm को नए FASTag जारी या रजिस्टर करने पर रोक लगा दी है. 

मेरी कार में Paytm FASTag है, अब मैं क्या करूं? यहां जानिए
Mohit Chaturvedi|Updated: Feb 01, 2024, 09:36 AM IST
Share

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ नियमों का पालन नहीं करने की वजह से Paytm को Paytm पेमेंट्स बैंक के खातों में कोई भी पैसा जमा लेने से रोक दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि आप अब अपने Paytm वॉलेट या FASTag खाते में कोई पैसा नहीं डाल पाएंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन भारतीय हाईवेज प्रबंधन कंपनी (IHMCL) ने भी Paytm को नए FASTag जारी या रजिस्टर करने पर रोक लगा दी है. 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ नियमों का पालन नहीं करने के कारण Paytm पेमेंट्स बैंक पर पाबंदी लगा दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आप 29 फरवरी 2024 तक Paytm में नए FASTag नहीं बना पाएंगे और न ही अपने वॉलेट में पैसा डाल पाएंगे. पुराने पैसे का इस्तेमाल तो कर सकेंगे लेकिन नया पैसा डाल पाना मुमकिन नहीं होगा.

क्या करें Paytm FASTag यूजर्स?

अभी Paytm से कोई जवाब नहीं आया है कि वो अपनी FASTag सेवा बंद करेंगे या नहीं. लेकिन, अगर वो बंद कर देते हैं, तो उम्मीद है कि आपके FASTag में बचा हुआ पैसा आपके बैंक खाते में वापस आ जाएगा. अभी के लिए, आप अपने Paytm FASTag का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब तक कि Paytm अपनी FASTag सेवा बंद करने का ऐलान नहीं करता, तब तक आप अपने FASTag में मौजूद पैसे का इस्तेमाल टोल प्लाजा पर कर सकते हैं. 

कार में है Paytm FASTag तो क्या करें

Paytm FASTag बंद हो जाता है तो नया टैग खरीदना चाहिए और जो टैग है उसको डिएक्टिवेट कर देना चाहिए. पेटीएम के अलावा आप फोनपे, गूगलपे या फिर किसी भी बैंक से आप फास्टैग बनवा सकते हैं. अगर आपके बाद पेटीएम फास्टैग नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

Read More
{}{}