trendingNow12764900
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब जिसकी चाहेंगे सिर्फ उसकी ही दिखेगी पेमेंट हिस्ट्री; जानें कैसे काम करता है Paytm का नया Hide फीचर

Paytm ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है. जिसके बाद यूजर्स पेमेंट हिस्ट्री को हाइड कर सकते हैं. जानिए ये फीचर कैसे काम करता है?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 19, 2025, 07:56 PM IST
Share

Paytm Hide Feature: पेटीएम (Paytm) ने हाल ही में एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम "Hide Payment" है. इस फीचर की मदद से आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री में से कुछ चुनिंदा ट्रांजैक्शन को छुपा सकते हैं जिससे वह सामान्य हिस्ट्री में नहीं दिखाई देंगे. यह सुविधा विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है जो अपनी पेमेंट हिस्ट्री को प्राइवेट रखना चाहते हैं.

Paytm में ट्रांजैक्शन को कैसे छिपाएं

अब आप Paytm की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में से ट्रांजैक्शन को छिपा सकते हैं, जिससे अन्य लोग उन्हें नहीं देख पाएंगे. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी. 

- सबसे पहले Paytm App खोलें और "Balance & History" सेक्शन में जाएं.

- जिस ट्रांजैक्शन को छिपाना है, उस पर बाएं की ओर (on the left) स्वाइप करें और "Hide" पर टैप करें.

-इसके बाद कन्फर्मेशन के लिए "Yes" चुनें.

Paytm पर छिपाए गए ट्रांजैक्शन को कैसे देखें?

इसके लिए फिर से "Balance & History" में जाएं.

ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और व्यू हिडन पेमेंट्स (View Hidden Payments) ऑप्शन को चुनें.

इसके बाद सिक्योरिटी वेरिफिकेशन (जैसे PIN) पूरा करें.

अब आप छिपाए गए ट्रांजैक्शन देख सकते हैं और चाहें तो उन्हें "Unhide" भी कर सकते हैं.

बता दें कि Paytm का ये फीचर केवल ट्रांजैक्शन को आपकी हिस्ट्री से छिपाता है. इसका फायदा ये है कि ट्रांजैक्शन पूरी तरह से डिलीट नहीं होते. सभी ट्रांजैक्शन सुरक्षित रूप से सेव रहते हैं जिनका आप उन्हें कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. यह सुविधा उन यूजर्स के लिए बेहत है जो अपनी पेमेंट डिटेल्स को हाइड रखना चाहते हैं. जैसे कि पर्सनल खर्च या सरप्राइज़ गिफ्ट्स.

ये भी पढ़िए 

OTT के साथ 320GB तक डेटा; नहीं पता होगा Jio और Airtel का ये बेस्ट फैमिली प्लान!

Xiaomi के 200MP वाले Smartphone पर मिल रही बंपर डील; 10 हजार रुपये तक मिलेगी छूट
 

Read More
{}{}