trendingNow12818622
Hindi News >>टेक
Advertisement

लिमिटलेस! एक दिन में 3 घंटे से ज्यादा समय मोबाइल पर बिता रहे इस देश के लोग; चौंका देगा भारत का आंकड़ा

एक देश के ज्यादातर लोग अपने मोबाइल के साथ बिता रहे हैं. ये समय 3 घंटों से भी ज्यादा का है. वहीं भारतीय लोगों का स्क्रीन टाइम जानकर आप चौंक जाएंगे.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 27, 2025, 07:14 PM IST
Share

smartphone screen time: स्मार्टफोन का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जा रहा है. स्मार्टफोन के जरिए कई कामों को मिनटों में किया जा सकता है. कुछ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नेट बैंकिंग के लिए करते हैं तो लोग Reels देखने में अपना समय स्मार्टफोन के साथ बिताते हैं. लोग द‍िनभर में एवरेज कितनी देर स्‍मार्टफोन पर बिताते हैं? इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. 

एक सर्वे ब्रिटेन के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रैक्टिशनर इन एडवरटाइजिंग(IPA) की ओर से किया गया. इस सर्वे में 6,416 अडल्‍ट्स ने पार्टिसिपेट किया. सर्वे का रिजल्ट चौंकाने वाला था जिसमें सामने आया कि 3 घंटा 21 मिनट मोबाइल पर  ब्रिटेन के लोग दिनभर में बिताते हैं. इस सर्वे का रिजल्ट इसलिए चौंकाने वाला कहा जा सकता है क्योंकि 1 घंटा 17 मिनट मोबाइल पर  2015 में लोग बिता रहे थे.

स्‍क्रीनटाइम बढ़कर 7 घंटे 27 मिनट

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के अडल्‍ट्स का स्‍क्रीनटाइम बढ़कर 7 घंटे 27 मिनट हो गया है. इसमें मोबाइल, TV या अन्‍य गैजेट्स सबमें बिताया गया वक्‍त शामिल है. एक दशक पहले बिताए जाने वाले टाइम से 51 मिनट ये अधिक है.  रिपोर्ट बताती है कि बुजुर्ग TV के सामने बैठते हुए समय बिता रहे हैं तो युवा अपना ज्यादातर समय फोन पर बिता रहे हैं.

रिपोर्ट की माने तो अपने फोन पर रोजाना 4 घंटे 49 मिनट ब्रि‍टेन के 15 साल से 24 साल के युवा बिता रहे हैं. युवा ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं.  इसके अलावा  4 घंटे 40 मिनट टीवी के आगे और 1 घंटा 47 मिनट मोबाइल पर 65 से 74 साल के लोग बिता रहे हैं. 

भारत के लोगों का स्क्रीनटाइम

वहीं अगर भारतीयों की बात करें तो ET की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल मोबाइल स्‍क्रीन के आगे करीब 5 घंटे भारतीयों ने बिताए.सोशल मीडिया, गेमिंग और वीडियोज में 70 फीसदी समय भारतीयों का बिता. 1.1 लाख करोड़ घंटे मोबाइल की स्‍क्रीन को पिछले साल भारतीयों ने दिए.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}