भारत की टेलीकॉम कंपनी Airtel ने हाल ही में अपने सभी यूजर्स (मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड) के लिए Perplexity Pro AI टूल का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री दे दिया है. इस ऑफर की घोषणा होते ही Perplexity ऐप की डाउनलोड्स में जबरदस्त उछाल आया और यह Apple App Store पर नंबर 1 फ्री ऐप बन गया. इसने ChatGPT और Google Gemini जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
इतनी तेजी से क्यों वायरल हुआ Perplexity?
• Perplexity Pro आमतौर पर लगभग $20/महीना (₹1,400+) में मिलता है, लेकिन Airtel यूजर्स को ये 1 साल तक फ्री में मिलेगा — यानी करीब ₹17,000 का फायदा!
• यह ऑफर Airtel Thanks App के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है और 17 जनवरी 2026 तक वैध है.
• ऑफर का फायदा Airtel के 360 मिलियन (36 करोड़) से ज्यादा यूजर्स को मिल सकता है.
क्या है Perplexity Pro?
Perplexity एक AI-पावर्ड Answer Engine है, जो आपके सवालों के जवाब देता है और साथ में स्रोत (sources) भी दिखाता है. यह ChatGPT या Google Search से अलग है क्योंकि ये केवल बातें नहीं करता, बल्कि अपने जवाब को रीसर्च और फैक्ट के आधार पर पेश करता है.
Airtel के ऑफर में क्या-क्या मिलेगा?
Perplexity Pro के जरिए यूजर्स को:
• GPT-4, Claude 3 जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स तक एक्सेस
• Unlimited इस्तेमाल
• तेज रिस्पॉन्स टाइम
• डॉक्यूमेंट्स और फाइल अपलोड की सुविधा
• और ये सब कुछ सिर्फ Airtel Thanks App में एक क्लिक से एक्टिवेट किया जा सकता है
Perplexity is now the #1 overall app on App Store in India, ahead of ChatGPT. pic.twitter.com/d5Lw2R88b2
— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) July 17, 2025
CEO का रिएक्शन
Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने इस बड़ी उपलब्धि को X (पहले Twitter) पर शेयर करते हुए बताया कि भारत अब उनके लिए टॉप 3 ग्लोबल मार्केट्स में शामिल हो गया है. Airtel की जबरदस्त यूजर बेस की वजह से Perplexity को तगड़ा बूस्ट मिला है और अब ये ऐप भारत में AI का नया चेहरा बनता जा रहा है.