YouTube Latest Features: Youtube पर नए-नए फीचर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. यूजर्स प्लेबैक स्पीड बढ़ाकर वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा डेटा सेविंग मोड में वीडियो देखकर डेटा की बचत कर सकते हैं. वहीं अब एक नया फीचर Youtube पर एड किया गया है जिसके जरिए आप Youtube पर ही गेम खेल सकते हैं.
क्या है YouTube Playables?
Youtube पर वीडियो देखते-देखते बोरियत होने लग गई है तो अब आप गेम भी App पर ही खेल सकते हैं. इससे अब आपको अलग से गेम को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी और Smartphone का स्टोरेज भी बचेगा. इस फीचर का नाम है YouTube Playables.
YouTube Playables एक इंटरैक्टिव गेमिंग फीचर है जो यूजर को YouTube App या वेब पर ही गेम्स खेलने की सुविधा देता है वो भी बिना गेम को इंस्टॉल किए. ये Casual गेम्स हैं, जो दिमागी एक्टिविटी बढ़ाते हैं और बोरियत दूर करते हैं. ये गेम गेम तुरंत चालू हो जाते हैं यानी लोडिंग टाइम या अपडेट की दिक्कत नहीं होती है. गेम्स का साइज ज्यादा नहीं हैं ऐसे में ज्यादा डेटा भी खर्च नहीं होता है. खास बात ये है कि इन गेम्स को खेलने के दौरान Ads (विज्ञापन) भी शो नहीं होते हैं.
YouTube App पर ही खेल सकते हैं गेम
स्टूडेंट्स पढ़ाई या वर्किंग प्रोफेशनल्स काम के बीच में 5-10 मिनट के गेम खेलकर माइंड रिफ्रेश कर सकते हैं. कुछ गेम्स में प्रोग्रेस सेव हो जाता है, ताकि आप दोबारा वहीं से शुरू कर सकें. हालांकि YouTube के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
ये भी पढ़िए
Android 16 कब होगा रिलीज और क्या नए फीचर्स हो सकते हैं एड? एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल्स