trendingNow12682963
Hindi News >>टेक
Advertisement

बटन दबाते ही कपड़े धोने की मशीन बन जाती है यह बाल्टी, सिंगल्स के लिए बेस्ट

Portable Washing Machine: आज हम आपको एक ऐसी बाल्टी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बटन दबाते ही कपड़े धोने की मशीन बन जाती है. आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं. 

बटन दबाते ही कपड़े धोने की मशीन बन जाती है यह बाल्टी, सिंगल्स के लिए बेस्ट
Raman Kumar|Updated: Mar 16, 2025, 09:37 PM IST
Share

Bucket Washing Cloths: कई लोग हाथ से कपड़े धोने को बहुत बोरिंग काम मानते हैं. इसमें काफी मेहनत भी लगती है. इसलिए ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन से कपड़े धोना पसंद करते हैं. लेकिन, वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल आमतौर पर घरों में किया जाता है. सिंगल्स या अक्सर घर से बाहर रहने वाले लोग वॉशिंग मशीन खरीदना पसंद नहीं करते क्योंकि, वॉशिंग मशीन की कीमत भी ज्यादा होती है और यह ज्यादा जगह भी घेरती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किया जाए. आज हम आपको एक ऐसी बाल्टी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बटन दबाते ही कपड़े धोने की मशीन बन जाती है. आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं. 

पोर्टेबल वॉशिंग मशीन
कपड़े धोने के लिए आप पोर्टेबल वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दिखने में एक छोटी सी बाल्टी जैसी होती है लेकिन, इसमें आप अपने कपड़े धो सकते हैं. यह एक छोटी और हल्की वॉशिंग मशीन होती है जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है. यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होती है, जिनके पास सीमित जगह है या जो अक्सर यात्रा करते हैं.  

यह भी पढ़ें - OMG! इतना सस्ता मिल रहा iPhone 16 Pro Max, फटाफट जान लें ऑफर

पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को कैसे इस्तेमाल करें?
पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है. यह वैसे ही चलती है जैसे आम वॉशिंग मशीन चलती हैं. यह बिजली से चलती है. इसलिए आपको इसे प्लग से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आप इसमें कपड़े डालें. फिर पानी और डिटर्जेंन्ट डालने के बाद ऑन कर दें. इसमें कपड़े वैसे ही घूम-घूमकर धुलते हैं जैसे आम वॉशिंग मशीन में धुलते हैं. कपड़े धुल जाने के बाद उन्हें निकाल कर सुखा लें और बाल्टी के गंदे पानी को फेंक दें. 

यह भी पढ़ें - फुल हो गई है स्मार्टफोन की स्टोरेज? स्पेस बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

आम वॉशिंग मशीन से काफी सस्ती 
पोर्टेबल वॉशिंग मशीन आम वॉशिंग मशीन से काफी सस्ती होती है. आप इसे 1,000 - 1,500 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इसके ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवा सकते हैं और ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं. कम कपड़े धोने के लिए काफी अच्छी होती है. सिंगल्स या घर से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी यह काफी काम आ सकती है.

Read More
{}{}