trendingNow12609245
Hindi News >>टेक
Advertisement

पार्टी में चार चांद लगाने आया Portronics का 200W का धांसू Speaker! कीमत भी ज्यादा नहीं

पोर्ट्रोनिक्स ने अपनी नई रेंज के पार्टी स्पीकर, आयरन बीट्स III लॉन्च कर दिए हैं. ये नया स्पीकर 200 वाट का है और घर के अंदर या बाहर, हर जगह आपकी पार्टी को और मजेदार बना देगा. चलिए देखते हैं कि इसमें आपके लिए क्या खास है....

 
पार्टी में चार चांद लगाने आया Portronics का 200W का धांसू Speaker! कीमत भी ज्यादा नहीं
Mohit Chaturvedi|Updated: Jan 20, 2025, 01:56 PM IST
Share

Portronics Iron Beats III Launched In India: पार्टी हो रही है और माहौल को धमाकेदार बनाने के लिए एक जबरदस्त स्पीकर की तलाश है? तो आपके लिए एक नया फेवरेट आ गया है. मशहूर ऑडियो ब्रांड, पोर्ट्रोनिक्स ने अपनी नई रेंज के पार्टी स्पीकर, आयरन बीट्स III लॉन्च कर दिए हैं. ये नया स्पीकर 200 वाट का है और घर के अंदर या बाहर, हर जगह आपकी पार्टी को और मजेदार बना देगा. चलिए देखते हैं कि इसमें आपके लिए क्या खास है....

Iron Beats III के बारे में

आयरन बीट्स III में एक बिल्ट-इन बैटरी है, जिसकी वजह से आप इस स्पीकर को घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं. यह घर के अंदर और पूल के पास, दोनों जगहों पर इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से आप कई ब्लूटूथ डिवाइसों से अपने प्लेलिस्ट को कंट्रोल कर सकते हैं.

आयरन बीट्स III बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है, जिसमें आपको शानदार ध्वनि और गहरा बेस मिलेगा. 200 वाट की शक्ति के साथ यह स्पीकर हर धड़कन को महसूस कराएगा. इसके अलावा, आप कंट्रोल पैनल और रिमोट कंट्रोल पर इक्वलाइज़र (ईक्यू) प्रीसेट्स का उपयोग कर सकते हैं. इससे आप अपनी पसंद के अनुसार ऑडियो आउटपुट को एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही, आप बेस और ट्रेबल को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं, जिससे आपको एकदम सही साउंड अनुभव मिलेगा.

इस स्पीकर में आगे की तरफ रंग-बिरंगे एलईडी लाइट्स लगे हैं जो पार्टी में चार चांद लगा देते हैं. आप इन लाइट्स के लिए कई अलग-अलग रंग और पैटर्न चुन सकते हैं. आप इन्हें आसानी से स्पीकर के कंट्रोल पैनल या रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. इस स्पीकर के साथ आपको एक बेहतरीन वायरलेस कराओके माइक (यूएचएफ माइक) भी मिलता है. अब आप अपने पसंदीदा गाने गा सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं. इसमें बना हुआ इको इफेक्ट आपके कराओके अनुभव को और भी मजेदार बना देगा.

Portronics Iron Beats III Price

Portronics Iron Beats III स्पीकर को ₹7,999 की शुरुआती कीमत पर कंपनी की वेबसाइट Portronics.com से खरीदा जा सकता है. इस शानदार स्पीकर पर 1 साल की वारंटी मिलती है. आप इसे Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन साइट्स के अलावा कई और दुकानों से भी ले सकते हैं.

Read More
{}{}