trendingNow12760466
Hindi News >>टेक
Advertisement

Portronics लाया ऐसा अतरंगी माउस, मोबाइल की तरह होगा चार्ज; नहीं पड़ेगी बार-बार सेल बदलने की जरूरत

Portronics का नया Toad Ergo 3 वर्टिकल माउस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो घंटों लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं और एक आरामदायक वर्कसेटअप की तलाश में हैं.

 
Portronics लाया ऐसा अतरंगी माउस, मोबाइल की तरह होगा चार्ज; नहीं पड़ेगी बार-बार सेल बदलने की जरूरत
Mohit Chaturvedi|Updated: May 16, 2025, 12:51 PM IST
Share

अगर आप ऑफिस या घर पर कंप्यूटर के सामने लंबे समय तक काम करते हैं और अक्सर कलाई में दर्द या थकावट महसूस करते हैं, तो Portronics का नया Toad Ergo 3 वर्टिकल माउस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो घंटों लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं और एक आरामदायक वर्कसेटअप की तलाश में हैं.

मिलता है वर्टिकल शेप
Toad Ergo 3 का डिजाइन पारंपरिक माउस से बिल्कुल अलग है. इसका वर्टिकल शेप हाथ की नेचुरल ग्रिप के अनुसार बना है, जिससे माउस पकड़ने में कलाई को कम झुकाना पड़ता है. इससे कलाई पर पड़ने वाला दबाव कम होता है और दर्द की संभावना घटती है. जो लोग अक्सर माउस इस्तेमाल करने के बाद थकान महसूस करते हैं या जिनकी कलाई में दर्द रहता है, उनके लिए यह माउस बहुत फायदेमंद हो सकता है.

मिलती है वायरलेस कनेक्टिविटी
इस माउस में ट्राइ-मोड वायरलेस कनेक्टिविटी दी गई है. यानी आप इसे 2.4GHz वायरलेस कनेक्शन के जरिए या Bluetooth 5.3 के जरिए दो अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके जरिए आप आसानी से लैपटॉप और टैबलेट जैसे दो डिवाइस के बीच स्विच कर सकते हैं. यह फीचर मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है.

मिलते हैं 6 बटन
माउस में कुल 6 बटन दिए गए हैं, जिनमें फॉरवर्ड और बैक बटन भी शामिल हैं, जो वेब ब्राउजिंग या डॉक्युमेंट्स के बीच नेविगेशन को आसान बनाते हैं. इसके साथ ही इसमें 2400 DPI तक की एडजस्टेबल सेटिंग मिलती है, जिससे आप अपने हिसाब से कर्सर की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं. हल्की सी RGB लाइटिंग इसे एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देती है.

टाइप सी से होगा चार्ज
Toad Ergo 3 में इनबिल्ट रीचार्जेबल बैटरी दी गई है जो USB-C पोर्ट से चार्ज होती है. इसके साथ एक स्मार्ट स्लीप मोड भी आता है जो माउस का पावर सेव करता है जब आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे होते. इसका वजन सिर्फ 148 ग्राम है, जिससे यह न तो बहुत भारी है और न बहुत हल्का – यानी डेली यूज के लिए बिल्कुल परफेक्ट.

कीमत 
Portronics Toad Ergo 3 भारत में ₹1,149 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी दी जा रही है. आप इसे Portronics.com, Amazon.in, Flipkart.com और अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Read More
{}{}