Portronics ने अपना नया प्रोडक्ट Vayu 7.0 लॉन्च किया है. यह एक स्टाइलिश और मल्टी-फंक्शनल टायर इंफ्लेटर है, जिसे खासतौर पर आज के बिजी और ऑन-द-गो लाइफस्टाइल के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे आप रोजाना ऑफिस के लिए छोटी दूरी तय करते हों या लॉन्ग रोड ट्रिप पर निकलते हों, Vayu 7.0 आपके सफर को और भी आसान और सुरक्षित बनाने के लिए तैयार है. यह सिर्फ एक टायर भरने वाली मशीन नहीं है, बल्कि एक ऐसा स्मार्ट सॉल्यूशन है जो यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित बनाता है.
इतनी चीजों की भर सकता है हवा
पहली नजर में Vayu 7.0 अपने कॉम्पैक्ट और हल्के डिजाइन से इंप्रेस करता है. इसे आप आसानी से अपनी कार के ग्लव बॉक्स या बैकपैक में रख सकते हैं. इसका मतलब है कि आप कहीं भी जाएं, हमेशा तैयार रहेंगे. हालांकि इसका आकार छोटा है, लेकिन इसके फीचर्स बेहद दमदार हैं. इसमें कार, बाइक, साइकिल और स्पोर्ट्स बॉल्स के लिए प्रीसेट मोड्स दिए गए हैं. आपको बस सही मोड चुनना है, नोजल को कनेक्ट करना है और बाकी का काम Vayu 7.0 खुद संभाल लेता है. इसका बिल्ट-इन डिजिटल डिस्प्ले रियल-टाइम में प्रेशर दिखाता है और जैसे ही सेट किया गया प्रेशर पूरा होता है, यह अपने आप बंद हो जाता है. इससे ओवर-इंफ्लेशन का खतरा नहीं रहता और टायर में बिल्कुल सही हवा भरती है.
बन जाता है पावर बैंक
Vayu 7.0 सिर्फ टायर नहीं भरता, बल्कि एक पावर बैंक के तौर पर भी काम कर सकता है. इसमें USB आउटपुट पोर्ट दिया गया है जिससे आप चलते-फिरते अपना फोन या कोई और डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं. यह डिवाइस ड्यूल 2000mAh की रिचार्जेबल बैटरियों से चलता है और टाइप-सी पोर्ट के जरिए जल्दी चार्ज भी हो जाता है. यानी कहीं भी फंसने पर भी आपको चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
LED फ्लैशलाइट भी मिलती है
Vayu 7.0 को खास बनाता है इसका बिल्ट-इन LED फ्लैशलाइट जिसमें SOS मोड भी है. यह फीचर रात के समय या कम रोशनी में बेहद काम आता है, चाहे आप सड़क किनारे फंसे हों या फिर कैंपिंग के दौरान अतिरिक्त रोशनी की जरूरत हो. इस तरह Vayu 7.0 न सिर्फ सुविधा बल्कि मुश्किल समय में भी सुकून देने वाला साथी बन जाता है.
कितनी है कीमत
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Portronics Vayu 7.0 को 1,849 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलती है. आप इसे Portronics की आधिकारिक वेबसाइट (Portronics.com), Amazon.in, Flipkart.com और अन्य प्रमुख ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.