trendingNow12757286
Hindi News >>टेक
Advertisement

Amazon Prime पर मूवी और सीरीज देखने के बीच आएंगे विज्ञापन, जानिए कीमत बढ़ेगी या नहीं

Amazon Prime Video India: अगर कोई यूजर बिलकुल विज्ञापन नहीं देखना चाहता, तो उसके लिए एक नया Ad-Free प्लान भी शुरू किया जा रहा है. यह प्लान सालाना ₹699 या ₹129 प्रति महीना की कीमत पर मिलेगा और इसे भी 17 जून 2025 से शुरू किया जाएगा.

 
Amazon Prime पर मूवी और सीरीज देखने के बीच आएंगे विज्ञापन, जानिए कीमत बढ़ेगी या नहीं
Mohit Chaturvedi|Updated: May 14, 2025, 01:12 PM IST
Share

Amazon Prime Video: अमेजन ने घोषणा की कि 17 जून 2025 से भारत में Prime Video पर फिल्में और वेब सीरीज देखते समय कुछ सीमित विज्ञापन (Ads) दिखाए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि इस कदम का मकसद अच्छे कंटेंट में निवेश को जारी रखना है. साथ ही, अमेजन का दावा है कि ये विज्ञापन टीवी चैनलों और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की तुलना में काफी कम होंगे.

कीमत पर नहीं डालेगा असर
यह बदलाव प्राइम मेंबरशिप की मौजूदा कीमत पर कोई असर नहीं डालेगा. यानी अगर आप पहले से अमेजन प्राइम के ग्राहक हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे, लेकिन आपको कुछ विज्ञापन जरूर देखने को मिलेंगे. अगर कोई यूजर बिलकुल विज्ञापन नहीं देखना चाहता, तो उसके लिए एक नया Ad-Free प्लान भी शुरू किया जा रहा है. यह प्लान सालाना ₹699 या ₹129 प्रति महीना की कीमत पर मिलेगा और इसे भी 17 जून 2025 से शुरू किया जाएगा.

अगर किसी यूजर को यह बदलाव पसंद नहीं आता और वह अपनी मेंबरशिप को जारी नहीं रखना चाहता, तो वह अपने Amazon Account Settings में जाकर मेंबरशिप को रद्द कर सकता है और बचा हुआ पैसा (pro-rated refund) वापस ले सकता है.

अभी भारत में अमेजन प्राइम के तीन टियर हैं:
• Prime Shopping Edition –
₹399 प्रति वर्ष
• Prime Lite – ₹799 प्रति वर्ष (इसमें वीडियो क्वालिटी 720p तक सीमित है)
• Standard Prime – ₹1,499 प्रति वर्ष (इसमें सभी सुविधाएं मिलती हैं, जैसे कि Prime Video, Amazon Music आदि)

जोड़ सकते हैं कई प्लेटफॉर्म
Prime Video को आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं, और यह ऐप लगभग सभी बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है. Prime Video सिर्फ फिल्में और वेब सीरीज ही नहीं, बल्कि लाइव स्पोर्ट्स भी दिखाता है. इसके अलावा आप इसमें कुछ अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Apple TV+, Discovery+, LionGate Play आदि को भी एक्स्ट्रा चार्ज देकर ऐड कर सकते हैं.

अब अगर कोई यूजर बिना विज्ञापन के और 4K क्वालिटी में कंटेंट देखना चाहता है, तो उसे सालाना लगभग ₹2,798 खर्च करने होंगे (Prime Standard ₹1,499 + Ad-Free ₹699 + मान लीजिए कोई एक और सेवा). यह कीमत JioCinema Premium या Disney+ Hotstar से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन Netflix से काफी सस्ती है क्योंकि Netflix का 4K और Ad-Free प्लान ₹649 प्रति महीने का है.

Read More
{}{}