SIM Swap Fraud: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को SIM कार्ड बंद होने के नाम पर होने वाले फ्रॉड से बचने को लेकर DoT ने अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर दूरसंचार विभाग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दूरसंचार विभाग ने पोस्ट किया, ''सिम स्वैप धोखाधड़ी से सावधान रहें! अपने नाम से जुड़े नंबरों की जांच करें और संदिग्ध नंबरों की रिपोर्ट http://sancharsaathi.gov.in पर करें."
Beware of SIM Swap Fraud!
Check numbers linked to your name & report suspicious ones, both on https://t.co/6oGJ6NTnZT pic.twitter.com/wXezCJ3IBY
— DoT India (@DoT_India) June 28, 2025
फर्जी कॉल्स, मैसेज की शिकायत दूरसंचार विभाग ने करने को कहा है. इसके अलावा सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए भी दूरसंचार विभाग की ओर से कहा गया है. बता दें कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नाम से कॉल्स आने और सिम बंद करने की रिपोर्ट इन दिनों कई यूजर्स ने कही है.
DoT का कहना है कि दूरसंचार विभाग या TRAI या फिर टेलीकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को SIM कार्ड बंद होने को लेकर कोई कॉल या मैसेज नहीं किया जाता है. साथ ही यूजर्स से ऐसे कॉल या मैसेज आने पर अलर्ट रहने को कहा गया है.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिए ज्यादातर यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स को सुरक्षित रखते हैं. इसी कारण कोई भी बैंक ट्रांजैक्शन बिना वन-टाइम पासवर्ड या OTP के प्रोसेस नहीं होता है. इतना ही नहीं OTP की जरूरत सोशल मीडिया अकाउंट्स में लॉग-इन करने के लिए भी होती है.
कैसे देते हैं अपराधी वारदात को अंजाम
इसके लिए साइबर अपराधी यूजर के मोबाइल नंबर के लिए नया SIM इश्यू करवाते हैं. ऐसा करने के लिए अपराधी सोशल इंजीनियरिंग के जरिए यूजर्स को फंसाते हैं. इसके बाद उनके नंबर का नया SIM अपने फोन में एक्टिवेट करवा लेते हैं. ऐसा करने पर यूजर के नंबर पर आने वाले सभी OTP साइबर अपराधी के पास पहुंच जाते हैं. फ्रॉड को इस तरह से अंजाम दिया जाता है.
SIM Swap फ्रॉड से कैसे बचें?
अपने मोबाइल नंबर को सोशल मीडिया पर शेयर न करें
किसी को भी OTP, पिन, पासवर्ड न बताएं
बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर अलग रखें, जो सार्वजनिक न हो.
अपने मोबाइल नंबर पर कोई भी बदलाव तुरंत नोटिस करें.
SMS या कॉल से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर और बैंक से संपर्क करें.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा