trendingNow12867377
Hindi News >>टेक
Advertisement

सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 7000 mAh की बैटरी लाइफ, भारत में इस दिन लॉन्चिंग के लिए तैयार Redmi का नया फोन... खरीदने से पहले जान लें फीचर्स

Redmi अपने हर डिवाइस के साथ इस बात का भी पूरा ध्यान रखती है कि उसके यूजर्स का अनुभव हमेशा स्मूद रहे. ऐसे में अब जल्द ही इसका नया स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है, जिसके फीचर्स बहुत आकर्षक है.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 7000 mAh की बैटरी लाइफ, भारत में इस दिन लॉन्चिंग के लिए तैयार Redmi का नया फोन... खरीदने से पहले जान लें फीचर्स
Bhawna Sahni|Updated: Aug 04, 2025, 07:30 PM IST
Share

Redmi 15 5G: Xiaomi का Redmi 15 5G स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. अब कंपनी अपने इस डिवाइस को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में कंपनी ने ऐलान किया है कि वह Redmi के अपने इस मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन को 19 अगस्त को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कंपनी अपने इस को मॉडल के अपग्रेड करते हुए कई शानदार फीचर्स देने जा रही है. एक लीक की मानें तो इस अपकमिंग Redmi Note स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दी जाने वाली है.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है फोन
बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी के फीचर के साथ Redmi 15 5G कंपनी का पहला ऐसा ब्रांडेड फोन बन जाएगा, जिसमें इस तरह का टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिल रहा है. वैसे आमतौर पर इस तरह के फीचर्स फ्लैगशिप डिवाइस या हाई-एंड में दिखाई देते हैं. Redmi 15 5G की भारत में लॉन्चिंग से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. बताया जा रहा है कि फोन में 7,000mAh सिलिकोन कार्बन बैटरी दी जा रही है और यह 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोरट करेगा.

बैटरी पर कंपनी का बड़ा दावा
Xiaomi ने अपने इस ने डिवाइस की बैटरी को लेकर दावा किया है कि यह डिवाइस हाइबरनेशन मोड में सिर्फ 1% चार्जिंग पर भी लगभग 13 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. इसके अलावा कंपनी के इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है. वहीं, Amazon की माइक्रोसाइट से इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि Redmi 15 5G को Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

फोन में मिलेंगे ये फीचर्स
Redmi 15 5G में 6.9 इंच का डिसप्ले दिया जा रहा है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल से बना कैमरा आईलैंड मिल रहा है. इसमें AI सपोर्टेड 50PM का डुअल रियर कैमरा मिलेगा. यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है. इतना ही नहीं इस डिवाइस में आपको Google Gemini के साथ Circle to Search का एडवांस्ड फीचर भी मिल रहा है.

Read More
{}{}