Reliance Jio Affordable Plan: रिलायंस जियो देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Jio कई रिचार्ज प्लान पेश करता है. जुलाई 2024 में कंपनी ने अपने रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की थी और अपनी सेवाओं में कई बड़े बदलाव किए थे. अगर आप Jio सिम इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको एक ऐसे किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
कीमतें बढ़ने के बाद से मोबाइल यूजर्स के बीच लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की मांग काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान्स को शामिल किया है. इन प्लान्स में यूजर्स को डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई अन्य फायदे भी मिलते हैं.
Jio का 72 दिन वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप Jio के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसकी कीमत सिर्फ ₹749 है. यह प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान से यूजर्स दो महीने से ज्यादा समय तक बार-बार रिचार्ज करने की चिंता से मुक्त हो सकते हैं.
प्लान में क्या-क्या मिलता है
बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी की आप पूरी वैलिडिटी के दौरान किसी भी नंबर पर जितना मर्जी कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मैसेजिंग के लिए हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें - 20 हजार से कम में लेना चाहते हैं शानदार स्मार्टफोन, ये हैं सबसे बढ़िया ऑप्शन, देखें लिस्ट
डेटा के दीवानों के लिए एक्स्ट्रा डेटा
अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको खूब सारा इंटरनेट डेटा मिले, तो यह आपके लिए एकदम सही साबित हो सकता है. Jio इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा देता है, जो 72 दिनों में कुल 144GB होता है. इसके अलावा ग्राहकों को 20GB का एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है, जिससे प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल डेटा 164GB हो जाता है.
यह भी पढ़ें - अरे वाह! ये लोग बिना किसी ऐप के ट्रैक कर पाएंगे अपनी फ्लाइट, फटाफट जान लें इसका तरीका
इतना ही नहीं इस ₹749 के प्लान में यूजर्स को कुछ अन्य फायदे भी मिलते हैं. जैसे JioHotstar का 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन और 50GB का AI क्लाउड स्टोरेज. यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान Jio TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. साथ ही अगर आप 5G मोबाइल यूज करते हैं और आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ ले सकते हैं.