trendingNow12860401
Hindi News >>टेक
Advertisement

Jio और Airtel की तेज़ उड़ान, Vi-BSNL की टूटी सांसें... TRAI रिपोर्ट में सामने आया टेलिकॉम इंडस्ट्री का सच

भारत में टेलिकॉम सेक्टर में काफी बढ़त देखने को मिल रही है. इसमें खासतौर पर Jio और Airtel का दबदबा देखने को मिल रहा है. अब ताजा रिपोर्ट्स में जानते हैं कि VI, BSNL और MTNL का क्या है हाल.

Jio और Airtel की तेज़ उड़ान, Vi-BSNL की टूटी सांसें... TRAI रिपोर्ट में सामने आया टेलिकॉम इंडस्ट्री का सच
Bhawna Sahni|Updated: Jul 29, 2025, 10:22 PM IST
Share

भारत के टेलिकॉम सेक्टर ने जून 2025 में 1.128 करोड़ नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है, जिससे कुल कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 1.218 अरब हो गई. इस बात की जानकारी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मंगलवार को अपनी ताजा रिपोर्ट में दी, जबकि जून में देश के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 97.971 करोड़ थी. रिलायंस जियो ने जून में 21.9 लाख नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े, जबकि जून 2025 में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा था.

Jio के बढ़े यूजर्स
JIO ने न सिर्फ मोबाइल, बल्कि वायरलाइन लैंडलाइन/फाइबर और ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. मोबाइल सेवाओं में जियो का मार्केट शेयर लगभग 31.44% है. यह कंपनी टेलिकॉम सेक्टर की ग्रोथ का सबसे बड़ा इंजन बनी हुई है और निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद नाम है. भारती Airtel ने जून में 10.3 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, जबकि मई के 2.75 लाख यूजर्स थे. Airtel के वायरलाइन ग्राहक 94.1 लाख हैं और इसका मार्केट शेयर 54% से ज्यादा है. Airtel का कॉरपोरेट और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन निवेशकों को आकर्षित कर रहा है, खासकर जब देश में डिजिटल बदलाव तेजी से हो रहा है.

Vi की मुश्किलें
Vi को जून में 2.17 लाख मोबाइल ग्राहक गंवाने पड़े. Vi लगातार ग्राहक खो रही है, जो कंपनी के लिए बुरी खबर है. कंपनी पर पहले से ही Adjusted Gross Revenue (AGR) का भारी कर्ज है और ऑपरेशनल दिक्कतें भी चल रही हैं. इससे इनवेस्टर्स का भरोसा कंपनी पर कम होता जा रहा है. 

BSNL और MTNL का बुरा हाल
सरकारी कंपनी BSNL ने जून में 3.05 लाख ग्राहक खोए, MTNL भी अपने यूजर्स लगतारा खोती जा रही है. BSNL और MTNL का मोबाइल मार्केट में हिस्सा अब 8% से भी कम रह गया है. ये सरकारी कंपनियां लगातार पिछड़ रही हैं. जून में शहरी इलाकों में 67.986 करोड़, लगभग55.8% ग्राहक थे, जबकि ग्रामीण इलाकों में 53.850 करोड़ यूजर्स हुआ करते थे. शहरी इलाकों में टेली-डेंसिटी यानी प्रति 100 लोगों पर फोन कनेक्शन, 133.56% थी, इसका मतलब है कि कई लोगों के पास एक से ज्यादा कनेक्शन हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में यह 59.43% थी, जो दिखाता है कि गांवों में अभी टेलिकॉम कंपनियों के लिए काफी मौके हैं.

क्या कहती है यह रिपोर्ट?
TRAI की यह रिपोर्ट दिखाती है कि Jio और Airtel तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि Vi और सरकारी कंपनियां जैसा BSNL और MTNL की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. टेलिकॉम सेक्टर में अभी 5G सेवाओं से पैसे कमाने की कोशिशें चल रही हैं. बाजार में बड़े बदलाव हो रहे हैं. यह डेटा टेलिकॉम स्टॉक्स में निवेश करने वालों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह दिखाता है कि कौन सी कंपनियां आगे बढ़ रही हैं और कौन पीछे है.

Read More
{}{}