Reliance Jio देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. कंपनी अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई सारे रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराती है. इसके पोर्टफोलियो में आपको हर तरह के प्लान्स मिल जाएंगे. अब कंपनी गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर लाई है. जियो ने पांच नए गेमिंग प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स से आप जियोगेम्स क्लाउड (JioGames Cloud) पर गेम खेल सकते हैं. ये प्लान ₹48 से शुरू होते हैं और इनमें सिर्फ गेमिंग से लेकर डेटा, कॉलिंग और FanCode और JioTV जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है.
जियो के नए गेमिंग प्लान्स की डिटेल्स
जियो ₹48 गेमिंग ऐड-ऑन प्लान - यह सबसे किफायती प्लान है. इसमें यूजर्स को 3 दिनों के लिए जियोगेम्स क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें कोई डेटा या कॉलिंग नहीं मिलती, यह सिर्फ गेम खेलने के लिए है.
जियो ₹98 गेमिंग ऐड-ऑन प्लान - इस प्लान में 7 दिनों के लिए जियोगेम्स क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है. ₹48 वाले प्लान की तरह, इसमें भी डेटा या कॉलिंग नहीं मिलती.
जियो ₹298 गेमिंग ऐड - ऑन प्लान - इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए जियोगेम्स क्लाउड का एक्सेस मिलता है. साथ ही 3GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है. इसमें भी कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं है.
जियो ₹495 सब्सक्रिप्शन प्लान - यह प्लान गेमिंग के साथ-साथ कई और बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान में 28 दिनों के लिए जियोगेम्स क्लाउड, FanCode, JioTV और JioAICloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है. प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा, 5GB एक्स्ट्रा हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. इसमें 90 दिनों का JioCinema सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी शामिल है.
यह भी पढ़ें - पैसे बचाने में AC रिमोट के ये बटन आते हैं बहुत काम, क्या आपको मालूम हैं इनके फायदे
जियो ₹545 गेमिंग प्लान - इस प्लान में 2GB डेली डेटा + 5GB बोनस डेटा मिलता है. इसके साथ ही 28 दिनों के लिए जियोगेम्स क्लाउड, FanCode, JioTV और JioAICloud का एक्सेस भी मिलता है. इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को 90 दिनों का JioCinema सब्सक्रिप्शन मिलता है जो मोबाइल और टीवी पर चलेगा. साथ ही 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मिलता है.
यह भी पढ़ें - अब आसमान से आएगा iPhone, सीधा घर पे करेगा लैंड, जानें 10 मिनट में कैसे होगी एयर डिलीवरी!
JioGames Cloud पर खेलने के लिए टॉप 10 गेम्स
आप जियोगेम्स क्लाउड पर कई शानदार गेम्स खेल सकते हैं, जैसे
1. डिज़्नी इन्फिनिटी 3.0 गोल्ड एडिशन (Disney Infinity 3.0 Gold Edition)
2. लॉर्ड्स ऑफ द फॉलन – गेम ऑफ द ईयर एडिशन (Lords of the Fallen – Game of the Year Edition)
3. स्टार वार्स: द फोर्स अनलीश्ड – अल्टीमेट सिथ एडिशन (Star Wars: The Force Unleashed – Ultimate Sith Edition)
4. घोस्टरनर (Ghostrunner)
5. लेगो स्टार वार्स: द कम्प्लीट सागा (Lego Star Wars: The Complete Saga)
6. सेंट्स रो: गैट आउट ऑफ हेल (Saints Row: Gat out of Hell)
7. राइड 4 (Ride 4)
8. मोटो रेसर 4 (Moto Racer 4)
9. डिज्नी पिक्सर वॉल-ई (Disney Pixar Wall-E)
10. एस्टेरिक्स एंड ओबेलिक्स XXL 3 – द क्रिस्टल मेनहिर (Asterix & Obelix XXL 3 – The Crystal Menhir)