BSNL को लेकर पिछले ही दिनों खबर आई थी कि कंपनी ने प्लान को और महंगा कर दिया है. वहीं, कई सस्ते प्लान्स की वैलिडिटी भी घटा दी गई है. लेकिन वहीं दूसरी ओर Reliance Jio ने अपने यूजर्स को हमेशा ही बेस्ट प्लान देने की कोशिश की है. क्या आप कंपनी के उस प्लान के बारे में जानते हैं जिसमें बेहद कम कीमत के साथ ढेरों बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. Jio का यह प्लान 200 रुपये से भी कम कीमत में कॉलिंग, SMS और इंटरनेट डाटा प्लान जैसे सभी फायदों के साथ दिया जा रहा है.
189 में तमाम सुविधाएं
Jio ये सारे बेनेफिट्स सिर्फ और सिर्फ 189 रुपये में दे रहा, यानी अब यह न तो आपकी जेब पर भारी पड़ेगा, और ही आपको किसी भी प्लान के साथ समझौता करना पड़ेगा. इस Jio प्लान में कंपनी आपको 2GB हाई स्पीड में इंटरनेट डाटा की सुविधा देती है. इसके साथ ही आप 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा उठा सकते हैं. रिलायंस जियो के इस प्लान के लिए आपको सिर्फ 189 रुपये खर्च करने होते हैं.
Google ने उड़ाई Apple की धज्जियां, Pixel 10 के टीजर संग iPhone यूजर्स को दी ऐसी सलाह
भरपूर मिलेगा एंटरटेनमेंट
बता दें कि यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इंटरनेट डाटा का पूरा इस्तेमाल करने के बाद भी आपका इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होगा, लेकिन अब इसे सिर्फ 64kbps के साथ ही इस्तेमाल कर पाएंगे. इतना है नहीं, 28 दिनों के लिए जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Apple High Alert: सरकार ने किया iPhone यूजर्स को सतर्क, इन पर निशाना साध रहे हैकर्स
एंटरटेनमेंट और स्टोरेज का भी रखा ध्यान
Jio के इस प्लान को किफायती इसलिए भी माना जा रहा है कि क्योंकि यह न सिर्फ आपको कॉलिंग और SMS जैसे बैनेफिट्स दे रहा है, बल्कि आपके एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रख रहा है. जहां एक ओर Jio TV आपका एंटरटेनमेंट करेगा, वहीं, JIO AI Cloud आपके फोन की कम स्टोरेज की समस्या को भी दूर करता है.