trendingNow12738670
Hindi News >>टेक
Advertisement

Rs 100 में 90 दिन की वैलिडिटी, साथ में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, मार्केट में तहलका मचा रहा Jio का यह प्लान

Reliance Jio Recharge Plan: अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसमें आपको 100 रुपये में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. जी हां, आपने सही सुना. आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Rs 100 में 90 दिन की वैलिडिटी, साथ में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, मार्केट में तहलका मचा रहा Jio का यह प्लान
Raman Kumar|Updated: May 01, 2025, 09:25 PM IST
Share

Reliance Jio देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है जिसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराती है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसमें आपको 100 रुपये में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. जी हां, आपने सही सुना. आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Reliance Jio का धांसू रिचार्ज प्लान 
Reliance Jio के 100 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन और 5GB डेटा मिलता है. अच्छी बात यह है कि यूजर्स इस डेटा का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल और स्मार्ट टीवी दोनों पर 1080p क्वालिटी तक में वीडियो देख सकते हैं. 

Jio के आम प्रीपेड प्लान में कॉल, मैसेज और डेटा सब कुछ मिलता है, लेकिन यह 100 रुपये वाला प्लान सिर्फ डेटा के लिए है. इसमें कॉल या मैसेज की सुविधा नहीं मिलती. अगर आपको कॉल और मैसेज भी चाहिए, तो आपको इसके साथ कोई दूसरा बेस प्लान लेना होगा. यह प्लान आपको जियो की वेबसाइट पर पॉपुलर प्लान्स सेक्शन में मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें - भारतीयों की बंपर कमाई! वीडियो बनाने के चस्के ने मचाया धमाल, तीन साल में कमाए आए इतने हजार करोड़

प्लान की खासियत 
इस रिचार्ज का सबसे खास बात है JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन. इससे आप फिल्में, टीवी शो और IPL 2025 जैसे लाइव मैच फ्री में देख पाएंगे. यह 100 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए एक सस्ता ऑप्शन है जो बड़े स्क्रीन, जैसे स्मार्ट टीवी पर कंटेंट देखना चाहते हैं. अगर आप सिर्फ मोबाइल पर JioHotstar देखना चाहते हैं तो उसका प्लान 149 रुपये का है. वहीं, अगर आप मोबाइल और टीवी दोनों पर देखना चाहते हैं तो दूसरा प्लान 299 रुपये का है. इसलिए 100 रुपये वाला Jio का यह प्लान ज्यादा फायदे का सौदा है.

यह भी पढ़ें - 150 से ज्यादा देशों में iPhone यूजर्स के लिए रेड अलर्ट! सामने आई नई मुसीबत, चुन-चुन कर बनाया जा रहा निशाना

ज्यादा डेटा वाला प्लान
हालांकि, इस 100 रुपये के रिचार्ज में सिर्फ 5GB डेटा मिलता है, जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए कम हो सकता है. अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए तो Jio का 195 रुपये का क्रिकेट डेटा पैक है. इसमें 15GB डेटा और 90 दिनों के लिए JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Read More
{}{}