Reliance Jio Affordable Plans: भारत में Reliance Jio सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. देशभर में इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जियो के नेटवर्क की उपलब्धता काफी अच्छी है और यह अपनी अच्छी सर्विस के लिए भी जानी जाती है. साथ ही अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को देखें तो आपको अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स मिल जाएंगे जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आजकल जब हर चीज महंगी हो रही है, तो लोग ऐसे प्लान ज्यादा पसंद कर रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसी को देखते हुए Jio ने भी अपने पोर्टफिलियो में ज्यादा दिनों तक चलने वाले प्लान शामिल किए हैं.
अगर आप Jio के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको 84 दिन, 90 दिन, 98 दिन और पूरे 365 दिन तक चलने वाले प्लान मिल जाएंगे. आज हम आपको जियो के दो खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 336 दिन और 200 दिनों तक चलते हैं.
Jio का 336 दिन वाला रिचार्ज प्लान
Jio का एक शानदार प्लान है जो 336 दिनों तक चलता है. इस प्लान को लेने के बाद आपको ग्यारह महीनों तक रिचार्ज कराने की चिंता नहीं रहेगी. यह एक वॉइस ओनली प्लान है जिसकी कीमत 1,748 रुपये है. इसमें आप पूरे 336 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी रोक-टोक के अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.
साथ ही इसमें आपको कुल 3,600 मुफ्त SMS भी मिलेंगे, जिन्हें आप किसी भी नेटवर्क पर भेज सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में इंटरनेट डेटा शामिल नहीं है. हालांकि, इसके साथ आपको Jio TV और JioAICloud स्टोरेज जैसी कुछ चीजें मुफ्त में मिलेंगी.
यह भी पढ़ें - Google Chrome यूजर्स सावधान! हैक हो सकता है आपका कंप्यूटर, तुरंत करें ये काम
Jio का 200 दिन वाला रिचार्ज प्लान
अगर आपको ऐसा प्लान चाहिए जो ज्यादा दिन तक चले और उसमें इंटरनेट डेटा भी मिले, तो Jio का 200 दिन वाला प्लान आपके लिए सही साबित हो सकता है. इसकी कीमत 2,025 रुपये है और इसमें आपको 200 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. यानी कि आप दिशभर में किसी भी नंबर पर जितना मर्जी कॉलिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24 Ultra हुआ सस्ता, खरीदने के लिए लग गई भीड़! जल्दी करें ऑर्डर
इसके अलावा हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा और 100 मुफ्त SMS भी मिलेंगे. Jio इसमें कुछ और फायदे भी दे रहा है जैसे कि Jio Hotstar का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, जिसे आप मोबाइल और टीवी पर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही 50GB JioAICloud क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है. इसके अलावा अगर आपके पास 5G फोन है और आपके एरिया में 5G नेटवर्स उपलब्ध है तो आप 5G इंटरनेट का लाभ भी ले सकते हैं.