रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में कुछ नए कानूनों पर दस्तखत किए हैं जिनका मकसद रूस के इंटरनेट पर कड़ा नियंत्रण स्थापित करना है. इन नए कानूनों के जरिए न सिर्फ विदेशी ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हटाया जा रहा है, बल्कि रूस के लोगों की डिजिटल आजादी भी सीमित होती जा रही है.
अब हर फोन में आएगा MAX ऐप
रूस सरकार ने एक नया ऐप लॉन्च किया है – MAX, जो चीन के WeChat जैसा एक ऑल-इन-वन ऐप होगा. इस ऐप के जरिए लोग चैट, सोशल मीडिया पोस्ट, पेमेंट और सरकारी सेवाओं तक पहुंच जैसी सुविधाएं ले सकेंगे. अब से रूस में बिकने वाले हर नए स्मार्टफोन में MAX पहले से इंस्टॉल होगा. सरकार इस ऐप को स्कूलों में भी टेस्ट कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे जल्द ही अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों के लिए अनिवार्य किया जा सकता है.
WhatsApp और Telegram पर संकट
रूस की IT कमेटी के डिप्टी हेड एंटन गोरेलकिन ने चेतावनी दी है कि WhatsApp को रूस छोड़ने की तैयारी कर लेनी चाहिए. रूस में WhatsApp के करीब 10 करोड़ यूजर्स हैं. इसके हटने से लोगों की बातचीत का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. Telegram, जो अभी रूस में चालू है, को भी सरकार “चिंताजनक” मानती है. अधिकारियों का कहना है कि अगर Telegram ने सहयोग नहीं किया, तो उसे भी बंद किया जा सकता है.
VPN सेवा पर बैन और सजा
सरकार ने अब तक 200 से ज्यादा VPN सेवाएं ब्लॉक कर दी हैं. साथ ही VPN का प्रचार भी अब गैरकानूनी हो गया है. अगर कोई व्यक्ति VPN का इस्तेमाल कर अपराध करता है, तो इसे अब “गंभीर अपराध” माना जाएगा, जिससे सजा और सख्त हो सकती है.
क्यों चाहती है सरकार ‘Sovereign Internet’?
विशेषज्ञों का मानना है कि रूस सरकार एक “Sovereign Internet” यानी स्वतंत्र लेकिन नियंत्रित इंटरनेट चाहती है – जहां सब कुछ सरकार की मर्जी से चले, विदेशी ऐप्स ब्लॉक हों और असहमति या आलोचना की कोई जगह न हो. ह्यूमन राइट्स वॉच की रिसर्चर अनास्तासिया क्रूपे कहती हैं, “ये पूरी तरह से कंट्रोल की रणनीति है. सरकार तकनीक में तेज हो रही है, और यही चिंता का विषय है.”
विरोध और व्यंग्य
हालांकि, बहुत से रूसी अब भी VPN के जरिए प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच बना रहे हैं. लोग सरकार के MAX ऐप को भी मजाक में ले रहे हैं. कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स ने Instagram (जो खुद प्रतिबंधित है) पर MAX की हंसी उड़ाते हुए पोस्ट की हैं. लेकिन जैसे-जैसे VPN बंद हो रहे हैं और आलोचकों को गिरफ्तार किया जा रहा है, सरकार और जनता के बीच ये डिजिटल लड़ाई और तेज होती जा रही है.
Q. MAX ऐप क्या है?
A. MAX रूस सरकार का एक सरकारी ऐप है जो चैट, पेमेंट और सरकारी सेवाएं एक साथ देता है.
Q. क्या WhatsApp रूस में बंद हो जाएगा?
A. सरकार ने संकेत दिए हैं कि WhatsApp को देश छोड़ना पड़ सकता है.
Q. VPN का इस्तेमाल अब गैरकानूनी है?
A. सरकार ने कई VPN को बैन कर दिया है और उनके इस्तेमाल पर सख्त सजा का प्रावधान है.