AI की दुनिया में इस वक्त खूब खींचतानी चल रही है. इसी टकराव के बीच अब AI कंपनी Anthropic ने अपने सबसे मशहूर मॉडल Claude के API एक्सेस को OpenAI के लिए बंद कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब Anthropic ने आरोप लगाया कि OpenAI ने उनके टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन किया है. बताया जा रहा है कि OpenAI ने Claude को अपने इंटरनल टूल्स में प्लग करके GPT-5 को तैयार करने के लिए टेस्टिंग की थी, जो Anthropic की पॉलिसी के खिलाफ है.
कंपनी की शर्तों का उल्लंघन
कंपनी की शर्तों के अनुसार, उनके मॉडल्स का इस्तेमाल किसी कॉम्पिटिटर प्रोडक्ट को बनाने, ट्रेन करने या दोबारा बेचने के लिए भी नहीं किया जा सकता. इस फैसले की वजह से अब AI इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है, क्योंकि दोनों कंपनियां अपने-अपने मॉडल्स को बेहतर बनाने की दौड़ में हैं. अब देखना यह होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है और क्या इससे AI की दुनिया में चल रहे कॉम्पिटिशन पर कोई असर पड़ेगा. खैर इस तरह के सभी जवाब तो वक्त के साथ ही मिल पाएंगे.
OpenAI पर लगे ये आरोप
Wired की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI की टेक्निकल टीम ने Anthropic के Claude मॉडल का इस्तेमाल अपने इंटरनल टूल्स में किया, जिससे यह कहा जाने लगा है कि वह GPT-5 की तैयारी में जुटे थे. Anthropic के स्पीकर Christopher Nulty ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Claude Code इस समय डेवलपर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, उन्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं हुई कि OpenAI की टीम भी कोडिंग टूल्स का इस्तेमाल कर रही थी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह का उपयोग उनकी टर्म्स और कंडीशन का उल्लंघन है, क्योंकि उनके नियमों के मुताबिक Claude का इस्तेमाल किसी कंपिटेटिव मॉडल को बनाने में नहीं किया जा सकता.
OpenAI ने किया स्पष्ट
दूसरी ओर OpenAI की Chief Communications Officer Hannah Wong का कहना है कि बाकी AI सिस्टम्स की तुलना करना इंडस्ट्री में एक बहुत नॉर्मस प्रोसेस है. उन्होंने कहा कि वह Anthropic के फैसले का सम्मान जरूर करते हैं, लेकिन ये निराशाजनक भी है, क्योंकि उनकी API आज भी उनके लिए उपलब्ध है. साफ शब्दों में समझा जाए तो OpenAI ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ benchmarking और safety testing के लिए Claude का इस्तेमाल करने का फैसला लिया था. इसके पीछे उनकी किसी तरह की कोई साजिश नहीं छिपी थी.