trendingNow12719576
Hindi News >>टेक
Advertisement

सैमसंग ने लॉन्च किया Samsung Auto, क्या एंड्रॉयड ऑटो को टक्कर? यहां जानें डिटेल्स

Samsung Auto: गाड़ी चलाते समय सुरक्षित तरीके से नेविगेशन करने के लिए एंड्रॉयड ऑटो एक जरूरी फीचर है. लेकिन, अब सैमसंग ने चुपचाप अपना खुद का एक वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसे 'सैमसंग ऑटो' कहा जा रहा है. 

सैमसंग ने लॉन्च किया Samsung Auto, क्या एंड्रॉयड ऑटो को टक्कर? यहां जानें डिटेल्स
Raman Kumar|Updated: Apr 16, 2025, 08:18 PM IST
Share

Samsung Auto Car System: ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में गाड़ी चलाते समय सुरक्षित तरीके से नेविगेशन करने के लिए एंड्रॉयड ऑटो एक जरूरी फीचर है. लेकिन अब सैमसंग ने चुपचाप अपना खुद का एक वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसे 'सैमसंग ऑटो' कहा जा रहा है. यह सिर्फ चीन में बिकने वाले गैलेक्सी फोन के लिए बनाया गया है. सैमसंग ऑटो में एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई फीचर्स हैं, लेकिन इसमें लोकेशन के हिसाब से स्मार्ट नेविगेशन और बिक्सबी का इस्तेमाल जैसी कुछ खास चीजें भी हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

इसे सबसे पहले एक रेडिट यूजर ने देखा है. सैमसंग ऑटो One UI 7 सॉफ्टवेयर अपडेट में दिखता है, हालांकि यह अभी कुछ खास इलाकों में ही उपलब्ध है. यह ऐप सैमसंग के पहले वाले 'कार मोड' का ही नया रूप है. इसमें एक अलग लॉन्चर और कुछ खास ऐप्स भी हैं जो गाड़ी में इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए हैं.

मैसेज से चलेगा स्मार्ट नेविगेशन
सैमसंग ऑटो का सबसे खास फीचर है इसका लोकेशन के हिसाब से नेविगेशन, जिससे गाड़ी चलाते समय रास्ता बदलना आसान हो जाता है. यह ऐप आपके मैसेज से पता निकाल सकता है और तुरंत कार की स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाएगा. सिर्फ एक टैप करके आप उस नए पते पर नेविगेट करना शुरू कर सकते हैं. इसमें आवाज से कमांड देने या खुद से पता डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

नेविगेशन का लगातार चलना
यह फीचर एंड्रॉयड ऑटो की एक आम परेशानी को दूर करता है, जिससे गाड़ी चलाते समय डेस्टिनेशन बदलना मुश्किल या खतरनाक भी हो सकता है. हालांकि, एंड्रॉयड ऑटो में आवाज से कमांड देने का फीचर है, लेकिन कई बार पता सुनने में गलती हो सकती है. वहीं, सैमसंग का नया तरीका चलते-फिरते रास्ता बदलने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है. एक और अच्छा फीचर है नेविगेशन का लगातार चलना. जब आप गाड़ी में बैठते हैं या उतरते हैं, तो आपके फोन और कार के बीच डायरेक्शन अपने आप ट्रांसफर हो जाते हैं, जिससे नेविगेशन आसानी से होता रहता है.

यह भी पढ़ें - इंतजार खत्म! लॉन्च हुआ एडवेंचर से लबरेज गेम, फोन पर मिलेगा गेमिंग कंसोल का मजा

गाड़ियों से ऐसे होता है कनेक्ट
सैमसंग ऑटो बाइडू कारलाइफ+ या आईसीसीओए कारलिंक के जरिए कंपेटिबल गाड़ियों से कनेक्ट होता है. ये दोनों सिस्टम वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं. लेकिन, ये सिस्टम ज्यादातर चीन में बिकने वाली गाड़ियों में ही इस्तेमाल होते हैं. इसलिए यह प्लेटफॉर्म चीन के बाहर उपलब्ध नहीं है. ऐप का यूजर इंटरफेस एंड्रॉयड ऑटो या ऐप्पल कारप्ले जैसा दिखता है. बीच में नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और विजेट्स दिखते हैं, जबकि स्क्रीन के किनारे पर चार शॉर्टकट ऐप्स होते हैं.

यह भी पढ़ें - कितनी तरह के होते हैं Wi-Fi राउटर? खरीदने समय इन बातों का रखें ध्यान

क्या सैमसंग ऑटो चीन के बाहर भी आएगा?
अपनी शानदार खूबियों के बावजूद सैमसंग ऑटो सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह चीन के गाड़ी सिस्टम और ऐप्स पर निर्भर करता है. इसके ग्लोबल लॉन्च होने के कोई संकेत नहीं हैं, क्योंकि इसे सपोर्ट करने के लिए इंटरनेशनल कार सिस्टम में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे.

Read More
{}{}