trendingNow12677144
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung लाया गजब Holi Offer! इन खरीदारों को मिलेगा Free TV, जानिए धांसू Offers

Samsung Festive Offer: इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 20% तक कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट, और 30 महीनों तक EMI ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं, चुनिंदा टीवी खरीदने पर ₹2,04,990 तक का फ्री टीवी या ₹90,990 तक का फ्री साउंडबार भी दिया जा रहा है.

 
Samsung लाया गजब Holi Offer! इन खरीदारों को मिलेगा Free TV, जानिए धांसू Offers
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 11, 2025, 02:11 PM IST
Share

Samsung ने गुड़ी पड़वा, उगाड़ी और होली के खास मौके पर फेस्टिव कैंपेन 2025 की घोषणा की है. यह ऑफर 5 मार्च से 31 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD टीवी पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. इस कैंपेन का मकसद उपभोक्ताओं को बेहतर और एडवांस्ड होम एंटरटेनमेंट का अनुभव देना है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 20% तक कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट, और 30 महीनों तक EMI ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं, चुनिंदा टीवी खरीदने पर ₹2,04,990 तक का फ्री टीवी या ₹90,990 तक का फ्री साउंडबार भी दिया जा रहा है.

Samsung इंडिया के सीनियर डायरेक्टर विप्लेश डंग ने कहा, 'हम कंज्यूमर्स को बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आकर्षक डील्स देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं. हमारे प्रीमियम AI-पावर्ड टीवी शानदार पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और शानदार कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं. इस फेस्टिव सीजन में, हम Awesome India के साथ मिलकर अपने AI टीवी पर एक्सक्लूसिव डील्स दे रहे हैं. ये ऑफर कंज्यूमर्स को होम एंटरटेनमेंट का बेहतरीन अनुभव देने और अपने परिवार के साथ त्योहारों का आनंद लेने का मौका देंगे.'

Samsung के AI-पावर्ड प्रीमियम टीवी – दमदार फीचर्स के साथ

Samsung के नए AI-पावर्ड टीवी कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें AI अपस्केलिंग, डॉल्बी एटमॉस और क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी शामिल हैं. ये फीचर्स शानदार कॉन्ट्रास्ट, रियलिस्टिक कलर्स और इमर्सिव ऑडियो प्रदान करते हैं.

1. Neo QLED 8K
NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर से लैस, जिसमें 256 AI न्यूरल नेटवर्क हैं जो पिक्चर और साउंड क्वालिटी को ऑटोमैटिकली इंप्रूव करते हैं. Motion Xcelerator Turbo Pro फीचर के साथ यह टीवी स्ट्रीमिंग, गेमिंग और लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए परफेक्ट है.

2. Neo QLED 4K
NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर के साथ यह टीवी सभी कंटेंट को 4K रिजॉल्यूशन में अपस्केल कर देता है. Pantone Validated टेक्नोलॉजी का सपोर्ट, जिससे कलर्स ज्यादा नैचुरल और रियलिस्टिक लगते हैं.

3. QLED TV
Quantum Dot टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो 100% कलर वॉल्यूम प्रदान करता है और बेहतरीन ब्राइटनेस के साथ अल्ट्रा-वाइब्रेंट पिक्चर क्वालिटी देता है.

4. OLED TV
Glare-Free OLED पैनल, Real Depth Enhancer, और OLED HDR Pro टेक्नोलॉजी का सपोर्ट, जिससे डीप ब्लैक्स और शानदार कॉन्ट्रास्ट मिलता है. Motion Xcelerator 144Hz के साथ, यह टीवी गेमिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

कहां से खरीद सकते हैं?

Samsung का यह फेस्टिव कैंपेन Samsung.com, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. जो ग्राहक Samsung TV खरीदते हैं, वे Samsung Soundbars पर 45% तक की छूट भी पा सकते हैं, जिससे उनका होम एंटरटेनमेंट सेटअप और भी बेहतर हो जाएगा. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने घर के एंटरटेनमेंट सिस्टम को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह Samsung का बेस्ट ऑफर हो सकता है.

Read More
{}{}