trendingNow12669764
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung Galaxy Book 5 Series: भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, फुल चार्ज में चलता है पूरे 25 घंटे तक; जानिए फीचर्स

Galaxy Book 5 सीरीज के तहत तीन मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं – Galaxy Book 5 360, Galaxy Book 5 Pro और Galaxy Book 5 Pro 360. ये लैपटॉप्स Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर के साथ आते हैं और Microsoft Copilot Plus PC प्लेटफॉर्म के लिए क्वालिफाई करते हैं. 

Samsung Galaxy Book 5 Series: भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, फुल चार्ज में चलता है पूरे 25 घंटे तक; जानिए फीचर्स
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 05, 2025, 12:12 PM IST
Share

Samsung ने भारत में अपनी नई Galaxy Book 5 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. यह प्रोग्राम ग्राहकों को इन लैपटॉप्स की शुरुआती एक्सेस पाने और ₹5,000 तक के स्पेशल बेनिफिट्स का फायदा उठाने का मौका देता है. Galaxy Book 5 सीरीज के तहत तीन मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं – Galaxy Book 5 360, Galaxy Book 5 Pro और Galaxy Book 5 Pro 360. ये लैपटॉप्स Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर के साथ आते हैं और Microsoft Copilot Plus PC प्लेटफॉर्म के लिए क्वालिफाई करते हैं. इससे इनमें खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स मिलते हैं...

Samsung Galaxy Book 5 Series के मॉडल्स और फीचर्स

Samsung ने इन लैपटॉप्स में अपने स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के Galaxy AI फीचर्स को भी इंटीग्रेट किया है. इनमें AI Select शामिल है, जो इंट्यूटिव सर्च में मदद करता है और Photo Remaster फीचर, जिससे फोटो को बेहतर तरीके से एडिट किया जा सकता है. इसके अलावा, ये लैपटॉप्स Phone Link, Quick Share, Multi-Control और Second Screen जैसी इकोसिस्टम सुविधाएं भी देते हैं, जिससे Samsung के दूसरे डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.

कंपनी का दावा है कि Galaxy Book 5 सीरीज की बैटरी 25 घंटे तक का बैकअप देती है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इन लैपटॉप्स में AMOLED टच डिस्प्ले और हल्के व प्रीमियम डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है.

Samsung Galaxy Book 5 Series: प्री-रिजर्वेशन 

Samsung ने प्री-रिजर्वेशन विंडो आज से शुरू कर दी है. ग्राहक इन लैपटॉप्स को Samsung की आधिकारिक वेबसाइट, Samsung Smart Cafés, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से प्री-रिजर्व कर सकते हैं. खास बात यह है कि प्री-रिजर्वेशन के लिए कोई एडवांस पेमेंट नहीं देना होगा। यह विंडो 10 मार्च तक खुली रहेगी. प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को ₹5,000 तक का ई-वाउचर मिलेगा, जिसे Samsung की वेबसाइट या Samsung Shop ऐप के जरिए रिडीम किया जा सकता है. साथ ही, ये ग्राहक लॉन्च के बाद सबसे पहले लैपटॉप्स की डिलीवरी पाने वालों में शामिल होंगे.

Samsung Galaxy Book 5 Series को कैसे प्री-रिजर्व करें?

1. Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Galaxy Book 5 सीरीज प्री-रिजर्व पेज पर क्लिक करें.
2. फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें.
3. सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको वेलकम ईमेल के साथ एक प्री-रिजर्व वाउचर कोड मिलेगा.
4. जब आप प्री-बुकिंग के दौरान लैपटॉप खरीदेंगे, तो वही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी इस्तेमाल करें, जो प्री-रिजर्वेशन के समय दी गई थी.
5. अगर आपने गेस्ट के रूप में प्री-रिजर्व किया है, तो शिपिंग एड्रेस वाले मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
6. ई-वाउचर सिर्फ तभी रिडीम होगा जब आप Galaxy Book 5 सीरीज लैपटॉप को कार्ट में जोड़ेंगे. अगर इसे प्री-बुकिंग के दौरान इस्तेमाल नहीं किया गया, तो यह स्वतः कैंसिल हो जाएगा.

Read More
{}{}