Samsung ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन Galaxy F सीरीज़ का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई केवल 7.2mm है. इस डिवाइस में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस प्राइस रेंज में पहली बार देखने को मिलते हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, आगे और पीछे Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन और 6 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट शामिल है. 30,000 रुपये से कम की कीमत में यह फोन एक स्टाइलिश और पावरफुल ऑप्शन बनकर उभरा है.
Samsung Galaxy F56 5G की कीमत
Galaxy F56 दो वेरिएंट में उपलब्ध है- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत है ₹25,999 और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹28,999 है. इन कीमतों में ₹2,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट शामिल है. यह फोन आज से Flipkart, Samsung की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. EMI ऑप्शन ₹1,556 प्रति माह से शुरू होते हैं. ग्राहक इसे दो रंगों में खरीद सकते हैं- ग्रीन और वायलेट.
Samsung Galaxy F56 5G के फीचर्स
फोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स ब्राइटनेस दी गई है. Vision Booster टेक्नोलॉजी के कारण यह सीधी धूप में भी स्क्रीन को क्लियर बनाए रखता है. फोन की बॉडी ग्लास बैक और मेटल कैमरा फ्रेम के साथ आती है, जिससे यह देखने में प्रीमियम लगता है. आगे और पीछे Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा भी दी गई है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy F56 में Samsung का Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB LPDDR5X रैम के साथ आता है. यह फोन 5G सपोर्ट करता है और इसमें बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए वेपर चैंबर कूलिंग भी दी गई है. बैटरी 5,000mAh की है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy F56 5G का कैमरा
कैमरा सेगमेंट में भी यह फोन शानदार है. इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. Samsung का कहना है कि Big Pixel टेक्नोलॉजी और AI फीचर्स की मदद से लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो क्वालिटी बेहतर होती है. Nightography, 2x Portrait Zoom और 10-bit HDR में 4K रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं. यूज़र्स Object Eraser और Edit Suggestions जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy F56 Android 15 आधारित One UI 7 पर चलता है और 6 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करता है. यह इस सेगमेंट में पहली बार हो रहा है. इसमें Samsung Knox Vault और Samsung Wallet के Tap & Pay जैसे सिक्योरिटी और पेमेंट फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा एक नया फीचर ‘Now Bar’ भी है, जिससे लॉक स्क्रीन पर रियल टाइम अपडेट्स जैसे म्यूजिक या फिटनेस ट्रैकिंग देखी जा सकती हैं.