Samsung Galaxy M36 5G: सैमसंग ने अपना 5,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. आपको बताते हैं फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.
Galaxy M36 5G सैमसंग ने लॉन्च कर दिया है. जुलाई में अमेजन पर शुरू होने वाले Prime Day Sale 2025 में सेल के ये स्मार्टफोन उपलब्ध होगा . Galaxy M35 5G का अपग्रेड मॉडल ये स्मार्टफोन है. फोन के बैकसाइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है.
स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी M36 5जी की भारत में कीमत 22,999 रुपये है लेकिन लॉन्च ऑफर में स्मार्टफोन की कीमत केवल 16,499 रुपये रख गई है. इस स्मार्टफोन के और भी वेरिएंट्स आ सकते हैं हालांकि इसको लेकर फिलहाल ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 12 जुलाई से फोन की सेल शुरू होगी. स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ऑरेंज हेज, सिरीन ग्रीन और वेल्वेट ब्लैक में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy M36 5G फीचर्स
गैलेक्सी M36 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन मिलता है. सैमसंग का दावा है कि यह 7.7mm पर सबसे पतला M-सीरीज फोन है. स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में Exynos 1380 चिपसेट लगा है. Android 15 पर बेस्ड One UI 7 वर्जन के साथ स्मार्टफोन आता है. कंपनी डिवाइस के लिए 6 OS अपग्रेड के साथ-साथ 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है.
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. फ्रंट साइड में नॉच के अंदर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का शूटर है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 25W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा