Samsung अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी छूट लेकर आ गया है. कंपनी ने अपने एक शानदार स्मार्टफोन की कीमत ऑरिजिनल लॉन्चिंग प्राइज से पूरे 20 हजार रुपये कम कर दी है. यहां हम बात करें Samsung Galaxy S 24 FE की, जिसे कंपनी ने पिछले साल यानी 2024, सितंबर में ही लॉन्च किया था. उस समय इसके 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई थी. हालांकि, इसकी कीमत 20,000 रुपये कम कर दी गई है.
Samsung Galaxy S 24 FE पर मिलेंगे एक्स्ट्रा ऑफर्स
Samsung Galaxy S 24 FE अब फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है. इस कीमत को आप और भी कम कर सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जो इस कीमत को और कम कर देगा. हालांकि, आपका फोन एक्सचेंज ऑफर में कितने तक का जाएगा, यह आपके फोन की कंडिशन, ब्रैंड और एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करता है.
Samsung Galaxy S 24 FE में मिलेंगे ये फीचर्स
Samsung Galaxy S 24 FE के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8GB RAM+256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. 6.7 इंच की HD+Infinity-O Dynamic AMOLED डिसप्ले मिल जाएगा. इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स तक मिल रहा है. इसके अलावा डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी डिवाइस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी दे रही है.
फोन में मिलेंगे 3 शानदार कैमरे
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को भी सैमसंग का ये फोन खुश कर देता है. इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरे दिए जाते हैं. 50 मेगापिक्सल वाला इसमें मेन लेंस मिलेगा दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है. वहीं, इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा ही 10 मेगापिक्सल का मिलता है. Samsung का ये फोन 47000mAh बैटरी से लेस मिलेगा. इसकी बैटरी 25 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.